Nalanda News: तमिलनाडु में नालंदा के मज़दूर की निर्मम पिटाई, पटना में इलाज के दौरान मौत
Nalanda News: नालंदा के एक मज़दूर अमित कुमार, जो तमिलनाडु में काम करते थे, की बेरहमी से पिटाई की गई, जिसके बाद पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

तमिलनाडु में नालंदा के मज़दूर की निर्मम पिटाई- फोटो : Reporter
Nalanda News:नालंदा के एक मज़दूर अमित कुमार, जो तमिलनाडु में काम करते थे, की बेरहमी से पिटाई की गई, जिसके बाद पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।अमित कुमार, गोखुलपुर गाँव, चंडी थाना क्षेत्र, नालंदा, बिहार का निवासी था।
अमित तमिलनाडु की एक फ़ैक्टरी में मज़दूरी करते थे।19 फ़रवरी को काम पर जाते समय बदमाशों ने रास्ते में उनकी पिटाई की थी।घटना के तीन दिन बाद वह घर लौटे और पटना के एक निजी क्लीनिक में उनका इलाज चल रहा था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
बिहारशरीफ़ सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया और पुलिस ने शव परिवार को सौंप दिया। थाना अध्यक्ष ने कहा कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय
Editor's Picks