Bihar Crime: मुख्यमंत्री के गृहजिले में मुखिया पति पर कातिलाना हमला, हालत गंभीर, गैंग की तलाश में जुटी पुलिस

Bihar Crime: बिहार में बदमाश रोज पुलिस के दावों की खिल्ली उड़ा रहे हैं। मुख्यमंत्री के गृह जिले में हीं अपराधी बेलगाम हो गए हैं।

Nalanda Mukhia s Husband Attacked
मुख्यमंत्री के गृहजिले में मुखिया पति पर कातिलाना हमला- फोटो : reporter

Bihar Crime: पुलिस रोज दावा करती है कि अपराधियों पर नकेल कसा जा रहा है, वहीं बदमाश रोज पुलिस के दावों की खिल्ली उड़ा रहे हैं। मुख्यमंत्री के गृह जिले में हीं अपराधी बेलगाम हो गए हैं। ताजा मामला नालंदा के सरमेरा थाना क्षेत्र का है जहां बुधवार की देर रात अपराध की दुनिया की एक और खतरनाक वारदात सामने आई, जब चेरो पंचायत की मुखिया के पति दीनानाथ प्रसाद, जो खुद रिटायर्ड आर्मी जवान हैं, को अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर लहूलुहान कर दिया। हमला उस वक़्त हुआ, जब वह अंधेरे में अकेले घर लौट रहे थे और घात लगाए बैठे अपराधियों ने मौका पाते ही सीधे जांघ में गोली उतार दी।

घायल को प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

वारदात की सूचना मिलते ही एएसपी नुरुल हक, सरमेरा थानाध्यक्ष और पुलिस टीम रात में ही घटनास्थल पर पहुँची। खटाल के पास जिस जगह फायरिंग हुई, वहां एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड और टेक्निकल यूनिट को तैनात कर दिया गया है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पुलिस हर एंगल पर काम कर रही है कि क्या यह निकाय चुनाव की रंजिश है? या कोई पुरानी दुश्मनी? या फिर जमीन-सियासत से जुड़ा गैंगवार? घायल दीनानाथ या उनके परिवार ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है, जिससे केस और पेचीदा होता जा रहा है।

हमले के बाद नालंदा जिला मुखिया संघ में भारी आक्रोश है।हुसैना पंचायत के मुखिया सिंटू कुमार ने साफ कहा कि अगले साल चुनाव है… और उससे पहले लगातार जनप्रतिनिधियों पर हमले हो रहे हैं। हम खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे। मुखिया संघ ने मांग की है कि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी,पंचायत प्रतिनिधियों की विशेष सुरक्षा,और संवेदनशील इलाकों में नाइट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए।

एएसपी ने कहा कि वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी ट्रैकिंग की मदद से अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। मामला हाई-प्रोफाइल है, इसलिए पुलिस इसे सुपर-फास्ट ट्रैक मोड पर जांच रही है।

बहरहाल नालंदा में यह हमला यह साबित करता है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा अब बड़ा सवाल बन चुकी है।

रिपोर्ट- राज पाण्डेय