Bihar STF Raid: भोर से पहले ब्लाइंड रेड, परवेज के अड्डों पर एसटीएफ की छापेमारी, जिंदा कारतूस का जखीरा जब्त, इलाके में खामोशी
Bihar STF Raid:गुरुवार की भोर में जब पूरा इलाका खामोशी की चादर में लिपटा था और लोग घोर नींद में ख्वाब बुन रहे थे, ठीक उसी वक़्त...
Bihar STF Raid:गुरुवार की भोर में जब पूरा इलाका खामोशी की चादर में लिपटा था और लोग घोर नींद में ख्वाब बुन रहे थे, ठीक उसी वक़्त नालंदा जिले में कानून का कहर उतर आया। करीब सुबह तीन बजे, पटना एसटीएफ ने गुप्त मुखबिरी के आधार पर जिस कॉम्बिंग ऑपरेशन की शुरुआत की, उसने अपराध जगत में सनसनी फैला दी। यह कोई आम छापा नहीं था, बल्कि अपराध की दुनिया में ‘नॉक एंड शॉक’ के नाम से मशहूर वो कार्रवाई थी, जिसमें दरवाज़ा खुलने से पहले ही अभियानों की धड़कनें तेज़ हो जाती हैं।
सबसे पहले बिहार थाना क्षेत्र के गौरागढ़ में एसटीएफ की टीम ने मोहम्मद परवेज के ठिकाने पर धावा बोला। बताया जाता है कि परवेज उस वक़्त नींद और ख्वाब के बीच झूल रहा था, लेकिन जैसे ही दरवाज़े पर हथियारबंद दस्ते की आवाज़ गूंजी, माहौल में कोहराम मच गया। दूसरी ओर, भागनबीघा थाना क्षेत्र के मोरातालाब में राजू यादव के घर पर भी एकसाथ छापेमारी चल रही थी। दोनों लोकेशन पर स्थानीय पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने फिल्मी अंदाज़ में घेराबंदी की।
छापेमारी के दौरान दोनों ठिकानों से जिंदा कारतूस का जखीरा बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने बेहद संवेदनशील बरामदगी माना है। शुरुआती जांच में यह संकेत मिले हैं कि दोनों पर पहले भी तस्करी, असलहा कारोबार और अवैध गतिविधियों से जुड़े होने के संदेह थे, और इसी सिलसिले में यह ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस ने बताया कि परवेज और राजू के घरों की काग़ज़ात व दस्तावेज़ों की बारीकी से जांच की गई है, जिससे कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग सकते हैं।
एसटीएफ सूत्रों की मानें तो यह पूरी कार्रवाई पहले से चल रही अंडरकवर सर्विलांस, मुखबिरी और तकनीकी इनपुट का नतीजा थी। इलाके में कई दिनों से संदिग्ध गतिविधियों की भनक लग रही थी, जिसके बाद गुरुवार की इस ‘ब्लाइंड रेड’ को अंजाम दिया गया।
फिलहाल दोनों तस्करों से जुड़ी गतिविधियों की डीप प्रोफाइलिंग की जा रही है। बरामद कारतूस के स्रोत, नेटवर्क और संभावित सप्लाई चेन का पता लगाने के लिए टीमें सक्रिय हैं।परवेज और राजू की खामोशी ने पुलिस की जांच को और तेज़ कर दिया है क्योंकि भोर की इस रेड ने यह साफ कर दिया है कि अपराध अब किसी कोहरे या अंधेरे में छिप नहीं सकेगा।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय