नवादा मर्डर मिस्ट्री में नया मोड़: अतहर हुसैन की मौत का वीडियो वायरल, क्या चोरी के शक में ली गई जान? पुलिस ने 11 को दबोचा!

अतहर हुसैन की पीट-पीटकर हत्या मामले में एक नया वीडियो वायरल होने के बाद सनसनी फैल गई है। पुलिस ने अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच 'चोरी के शक' और 'मॉब लिंचिंग' दोनों ही एंगल से की जा रही है।

नवादा मर्डर मिस्ट्री में नया मोड़: अतहर हुसैन की मौत का वीडि

नवादा जिले के रोह प्रखंड के भट्टा गांव से एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गया है। यह वीडियो अतहर हुसैन की पीट-पीटकर हत्या से जुड़ा बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

20 सेकंड के इस वायरल वीडियो में कथित तौर पर चोरी का सामान बिखरा हुआ दिख रहा है। वीडियो में अतहर हुसैन पर ही चोरी का आरोप लगाया जा रहा है। अतहर हुसैन 5 दिसंबर की रात मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद 6 दिसंबर को दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए थे। चोरी के शक के आधार पर हुई मारपीट में जख्मी होने के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

नए वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने चोरी के एंगल से भी जांच शुरू कर दी है। पुलिस हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।  मृतक की पत्नी शबनम परवीन ने 10 लोगों को नामजद किया था और कुछ अज्ञात लोगों का भी जिक्र किया था। पुलिस ने इस मामले में पांच नामजद और छह अज्ञात सहित कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

डीएसपी हुलास कुमार ने बताया कि अतहर हुसैन के साथ चोरी के आरोप में मारपीट की गई थी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि नए कानून के तहत मारपीट करने वालों के खिलाफ मॉब लिंचिंग का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डीएसपी ने वायरल वीडियो की भी जांच करने की बात कही, जो उसी दिन का बताया जा रहा है जब मारपीट हुई थी। 

5 दिसंबर की रात में मारपीट हुई थी नवादा के सदर अस्पताल में इलाज हुआ था और 12 दिसंबर को बिहार शरीफ की अस्पताल में मौत हो गई थी इस मामला में दो समुदाय होने के कारण मामला काफी तनाव दिख रहा था लेकिन नवादा पुलिस ने पूरी तरह इस मामला को सुलझा दिया है।

रिपोर्ट - अमन सिन्हा