बिहार-झारखंड सीमा पर कुएं से मिला 45 वर्षीय व्यक्ति का शव, परिजन दो दिन से कर रहे थे तलाश
बिहार-झारखंड सीमा पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ दर्शन नाला के पास एक कुएं से लापता युवक का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की गुत्थी सुलझाने की कोशिश तेज कर दी है।
Nawada - नवादा के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में रविवार से लापता अर्जुन यादव का शव मंगलवार को दर्शन नाला के पास एक कुएं से बरामद हुआ। मृतक की पहचान उनके परिजनों द्वारा की गई है, जिन्होंने पहले ही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है।
रविवार से गायब थे अर्जुन यादव
मृतक की पहचान रोह थाना क्षेत्र के मोरवा गांव निवासी अर्जुन यादव (45) के रूप में हुई है, जो पिछले 20 वर्षों से अपने ससुराल गोविंदपुर के सरकंडा गांव में रह रहे थे। परिजनों के मुताबिक, अर्जुन रविवार सुबह 11 बजे खोवा बेचने और दाढ़ी बनवाने के लिए गोविंदपुर बाजार निकले थे, जिसके बाद वे घर नहीं लौटे। अंतिम बार उन्हें रविवार शाम करीब 4 बजे बड़तल्ला इलाके में देखा गया था।
कुएं के पास पड़े कपड़ों से मिला सुराग
मंगलवार को परिजनों को दर्शन नाला के पास कुएं के किनारे गमछा और चादर पड़ी होने की सूचना मिली। शक होने पर जब परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से कुएं में तलाशी ली, तो पहले लुंगी और फिर अर्जुन यादव का शव बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही गोविंदपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया।
कानूनी प्रक्रिया और सीमा विवाद का पेच
गोविंदपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि घटनास्थल तकनीकी रूप से झारखंड के सतगामा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। हालांकि, चूंकि गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही बिहार के गोविंदपुर थाने में दर्ज कराई गई थी, इसलिए कानूनी कार्रवाई और जांच प्रक्रिया यहीं की पुलिस द्वारा संचालित की जा रही है। सतगामा पुलिस को भी इस घटना की औपचारिक सूचना दे दी गई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
मृतक के परिवार में पत्नी शंकुती देवी और तीन पुत्र हैं, जो बाहर मजदूरी करते हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह एक दुर्घटना है या किसी रंजिश के तहत की गई हत्या।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा