Bihar Crime: नवादा लिंचिंग केस में दो एफआईआर, सच- झूठ के बीच उलझी कहानी, मृतक पर पहले से हीं दर्ज है चोरी का मुकदमा , पत्नी ने 10 लोगों पर नामजद कराया केस दर्ज
Bihar Crime:पुलिस रिकॉर्ड में यह दर्ज है कि घटना वाले दिन ही अतहर हुसैन के ख़िलाफ़ चोरी का एक मामला दर्ज किया गया था। तो हुसैन की मौत के बाद उसकी पत्नी शबनम परवीन ने थाने में संगीन आरोपों के साथ बड़ा मुकदमा दर्ज कराया है..
Bihar Crime: नवादा की दिल दहला देने वाली मारपीट और मौत का मामला अब और पेचीदा होता जा रहा है। एक तरफ़ मृतक कपड़ा व्यापारी मोहम्मद अतहर हुसैन की मौत के बाद उसकी पत्नी शबनम परवीन ने थाने में संगीन आरोपों के साथ बड़ा मुकदमा दर्ज कराया है, तो दूसरी ओर पुलिस रिकॉर्ड में यह भी दर्ज है कि घटना वाले दिन ही अतहर हुसैन के ख़िलाफ़ चोरी का एक अलग मामला दर्ज किया गया था। दो मुकदमों के बीच अब सवाल यह उठ रहा है कि क़ातिल कौन और क़सूरवार कौन?
मृतक की पत्नी शबनम परवीन ने अपने आवेदन में साफ़ तौर पर 10 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है, जबकि 10 से 15 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज कराया गया है। नामजद आरोपियों में सत्यनारायण कुमार, मंटू यादव, सोनू कुमार, सतीश कुमार, सिकंदर यादव, रामस्वरूप यादव, रंजन कुमार, विपुल कुमार, सचिन कुमार और सुगन यादव शामिल हैं। शबनम का आरोप है कि इन लोगों ने उसके पति के साथ बेरहमी से मारपीट की, उसे बंधक बनाकर प्रताड़ित किया और 8000 नक़द भी छीन लिया। इतना ही नहीं, अतहर की साइकिल और कपड़े आज तक बरामद नहीं हुए हैं, जो इस वारदात को और संदिग्ध बनाता है।
पत्नी का कहना है कि उसके पति को सिर्फ़ शक़ के आधार पर भीड़ ने अपना निशाना बनाया और इंसाफ़ की जगह ज़ुल्म का रास्ता चुना। आवेदन में मारपीट, लूट और अमानवीय व्यवहार का ज़िक्र करते हुए दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की मांग की गई है।
वहीं दूसरी ओर, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ सिकंदर यादव ने 5 दिसंबर को ही अतहर हुसैन के ख़िलाफ़ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि रात करीब 10:15 बजे अतहर उनके घर में घुसकर चोरी कर रहा था। एफआईआर में सोने का कंगन, मंगलसूत्र, चांदी की कमरधनी, पीतल के बर्तन, घाघरा, बाल्टी और कटौती चोरी होने की बात कही गई है। घटना के बाद आपातकालीन सेवा 112 को कॉल किया गया, जिसके बाद पुलिस ने अतहर को अपनी कस्टडी में लेकर थाने पहुंचाया। उसी समय सिकंदर यादव भी थाना पहुंचे और लिखित आवेदन देकर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया।
चौंकाने वाली बात यह है कि उसी 5 दिसंबर को अतहर की पत्नी शबनम परवीन ने भी अपने पति के साथ मारपीट का मामला दर्ज कराया था। यानी एक ही दिन, एक ही घटना से जुड़े दो मुकदमे एक चोरी का, दूसरा पिटाई का।जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, सच की परतें खुलेंगी।
रिपोर्ट- अमन कुमार