Bihar Crime: बिहार में रात का आतंक, दो घरों में लाखों की चोरी, नकदी-जेवर-बर्तन पर चोरों ने हाथ किया साफ

Bihar Crime: एक ही रात में दो घरों को निशाना बनाते हुए बदमाशों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।...

awada Night of Terror Thieves Loot Cash Jewelry
बिहार में रात का आतंक- फोटो : reporter

Bihar Crime: नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के भोला बीघा गांव में रात का सन्नाटा चोरों की करतूत से क़ायम नहीं रह सका। एक ही रात में दो घरों को निशाना बनाते हुए बदमाशों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। नकदी, सोना-चांदी के जेवरात, बर्तन और कपड़े तक को चुराकर चोर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, रामाशीष चौहान और जयलाल चौहान के घरों में अंधेरे का फायदा उठाकर चोर घुस गए। रामाशीष की पत्नी मीना देवी ने पुलिस को बताया कि उनके घर से लगभग दो लाख रुपये नकद, दो जोड़ी चांदी की पायल, आठ आना सोना, एक चौका बर्तन और एलआईसी के कागजात चोरी हो गए। यह सारा सामान उनकी बेटी की शादी के लिए रखा गया था। वहीं, जयलाल चौहान के घर से करीब एक लाख रुपये नकद और लगभग चार लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के जेवरात चोरी हुए। साथ ही बर्तन और कपड़े भी गायब हैं।

घटना की खबर मिलते ही हिसुआ थाना के एसआई परदेशी कुमार और एसआई शत्रुघ्न राम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। ग्रामीणों की भारी भीड़ भी जमा हो गई, जो चोरों की पहचान और चोरी का माल बरामद होने का इंतज़ार कर रही थी।

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में चोरी की वारदात सुनियोजित और पेशेवर अंदाज़ में अंजाम दी गई लगती है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं और आसपास के संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी गई है। चोरी की यह वारदात पूरे इलाके में सनसनी और दहशत फैला गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में इस तरह की चोरी पहले कभी इतनी बड़ी नहीं हुई थी। पुलिस और प्रशासन ने चोरों की जल्द पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। फिलहाल परिवार और गांव वाले सदमे में हैं और रात के डर से अपने घरों में ज्यादा सतर्क रहने लगे हैं।

रिपोर्ट- अमन कुमार