Kamayani Express : कामायनी एक्सप्रेस, जो बलिया से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) के बीच चलती है, में बम होने की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। घटना आज तब हुई जब ट्रेन बीना स्टेशन पर रुकी थी। इस सूचना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF), जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।
दोपहर में बीना रेलवे स्टेशन पर एक कॉल आई जिसमें बताया गया कि कामायनी एक्सप्रेस में बम रखा हुआ है। इस सूचना के बाद ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 1 पर रोक दिया गया।जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर में बीना रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां रुकी ट्रेन में बम होने की सूचना पर आरपीएफ की टीम पहुंची। बलिया से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक जाने वाले 11072 कामायनी एक्सप्रेस को बीना स्टेशन पर रोका गया। आरपीएफ, जीआरपी के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। भोपाल कंट्रोल रूम रेलवे के आदेश पर ट्रेन की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में बम होने की अफवाह के चलते ये सारी कवायद की गई। कुछ डिब्बों से यात्रियों को भी निकाला गया और जांच की गई।
जैसे ही ट्रेन को रोका गया, RPF और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। इसके साथ ही सागर बम निरोधक दस्ते को भी सूचित किया गया और उन्हें घटनास्थल पर भेजा गया। जांच के दौरान कुछ डिब्बों से यात्रियों को बाहर निकाला गया और पूरी ट्रेन की बारीकी से जांच शुरू की गई। बीना स्टेशन पर अलर्ट घोषित किया गया और आसपास के क्षेत्रों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई। जांच टीम ने ट्रेन के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके।
जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, बम की सूचना अफवाह थी। हालांकि, इस घटना ने यात्रियों में भय पैदा कर दिया था।