Patna Crime: .पटना में दरोगा की बेटी से छेड़खानी, अपराधियों की सरेआम गुंडागर्दी और उठा लेने की दी धमकी

Patna Crime: पटना में कानून के इकबाल को ठेंगा दिखाते हुए बदमाशों ने अब दारोगा के घर में ही सेंध लगा दी है।...

Patna Attack on Police HonorSI s Daughter Harassed Abduction
दरोगा की लाडली से बदसलूकी- फोटो : X

Patna Crime: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर क़ानून-व्यवस्था की चूलें हिलाने वाला कांड सामने आया है। इस बार शिकार बनी है दारोगा की बेटी, जिससे साफ़ है कि जब वर्दी की पहुंच भी बेअसर हो जाए, तो आम औरत की हिफ़ाज़त का अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं। मामला राजाबाज़ार के समनपुरा इलाके का है, जहां बैंक में नौकरी करने वाली युवती के साथ छेड़खानी, बदसलूकी और खुलेआम गुंडागर्दी की गई।

पीड़िता बोरिंग रोड स्थित एक बैंक में कार्यरत है। उसके पिता भागलपुर में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर हैं। पीड़िता के मुताबिक समनपुरा के रहने वाले दो युवक कई दिनों से उसका पीछा, फब्तियां कसना और अभद्र हरकतें कर रहे थे। जब उसने इसका विरोध किया और आवाज़ उठाई, तो बदमाशों ने सीधा हाथ उसके भाई पर उठा दिया। बीच सड़क पर लात-घूंसे चले, मोहल्ले में अफरातफरी मच गई।

हैरानी की बात यह है कि पुलिस की मौजूदगी में भी आरोपितों के हौसले पस्त नहीं हुए। पीड़िता का आरोप है कि बदमाशों ने उसके भाई को पीटने के साथ-साथ उसे घर से उठा लेने, मां-बेटी को पटना में न रहने देने और जान से मारने की खुली धमकी दी। किसी तरह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू में किए, लेकिन बदमाशों की दबंगई ने कानून को आईना दिखा दिया।

इस पूरे मामले में पीड़िता ने शास्त्रीनगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है, मगर पीड़िता और उसका परिवार दहशत में है। सवाल यह है कि जब दारोगा की बेटी भी सरेआम महफ़ूज़ नहीं, तो आम महिलाओं की सुरक्षा का क्या?

पटना में महिला सुरक्षा पहले ही कटघरे में है। हाल के दिनों में एक युवती को एकतरफा प्यार में ज़िंदा जला दिया गया, शंभू गर्ल्स हॉस्टल कांड में दरिंदगी और अब यह घटना लगातार सामने आ रहे मामलों ने सरकार और पुलिस के दावों की पोल खोल दी है।

ख़ौफ़ का माहौल है, बदमाश बेख़ौफ़ हैं और औरतें सहमी हुईं। सवाल अब सिर्फ़ एक हैक्या राजधानी में अपराधियों की हुकूमत चल रही है, और क़ानून सिर्फ़ फ़ाइलों तक सिमट कर रह गया है?