Patna Crime: पटना में ऑटो बना अपराध का अड्डा! पत्नी का इलाज कराने आए युवक को लूटा, उड़ाए लाखों के जेवरात और कैश!
Patna Crime पटना के सबसे भीड़भाड़ वाले कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दंपति को निशाना बनाकर ऑटो गैंग ने न केवल लूटपाट की, बल्कि महिला के जेवरात और नकद कैश लेकर चंपत हो गया।

Patna Crime: राजधानी पटना में ऑटो लिफ्टर गैंग का आतंक एक बार फिर सामने आया है, जिसने पुलिस और जनता दोनों की नाक में दम कर रखा है। ताजा मामला पटना के सबसे भीड़भाड़ वाले कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां एक दंपति को निशाना बनाकर गैंग ने न केवल लूटपाट की, बल्कि महिला के जेवरात और नकद कैश लेकर चंपत हो गया। इस वारदात ने यह साफ कर दिया है कि राजधानी में सवारी बनकर ऑटो में बैठना खतरे से खाली नहीं।
इलाज की आस में पटना पहुंचे, दर्द-भरी लूट लेकर लौटे
नालंदा जिले के एकंगरसराय निवासी मुकेश कुमार अपनी पत्नी का इलाज कराने शुक्रवार को पटना पहुंचे थे। ट्रेन से उतरकर उन्होंने पटना जंक्शन के बाहर हनुमान मंदिर के पास एक ऑटो पकड़ा, जो उन्हें राजा बाजार स्थित IGIMS अस्पताल ले जाना था। लेकिन जैसे ही वे ऑटो में सवार हुए, उन्हें नहीं मालूम था कि वे एक लूट के जाल में फंस चुके हैं।
ऑटो में पहले से बैठे थे गैंग के सदस्य
मुकेश ने बताया कि ऑटो में पहले से ही तीन लोग बैठे थे। उसने और उसकी पत्नी को किनारे बिठाकर ऑटो चालक ने गाड़ी चला दी। कुछ ही देर में ऑटो को एक सुनसान रास्ते की ओर मोड़ दिया गया, जिससे उन्हें शक हुआ। तभी ऑटो चालक ने कहा कि गैस खत्म हो गई है और उन्हें जबरन ऑटो से नीचे उतार दिया।
जेब कटी, सब कुछ लुटा
जैसे ही मुकेश पैसे देने के लिए अपनी पैंट की जेब देखने लगे, उनके होश उड़ गए। जेब ब्लेड से काटी जा चुकी थी। जिसमें उन्होंने पत्नी के सोने का मंगलसूत्र, सोने की चेन, चांदी की पायल और ₹10,000 कैश रखा था सब गायब हो चुका था। उन्हें कुछ समझ आता, तब तक ऑटो लुटेरे फरार हो चुके थे।
पुलिस को दी गई सूचना, सीसीटीवी खंगाले जा रहे
पीड़ित ने जब आसपास मौजूद लोगों को घटना की जानकारी दी, तो उन्हें कोतवाली थाने जाकर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई। मुकेश ने वहां जाकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
सवालों के घेरे में पुलिस की चौकसी
इस घटना ने पटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। राजधानी में ऑटो लिफ्टर गैंग का नेटवर्क इस कदर फैल चुका है कि आम लोग अब सफर करने से डरने लगे हैं। पटना जंक्शन जैसे अति-संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाके में ऐसी घटना होना दर्शाता है कि अपराधी कितने बेखौफ हैं।
प्रशासन के लिए चुनौती
इस घटना ने यह भी साफ कर दिया है कि अब सिर्फ यात्री ही नहीं, बल्कि राजधानी की छवि भी खतरे में है।
रिपोर्ट- अनिल कुमार