ED Raid Update: ED का बड़ा एक्शन, भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर के ठिकानों पर मारा छापा,सर्च के दौरान करोड़ों रुपये जब्त,रुपए गिनने के लिए मंगाई गई मशीन
ED Raid Update: प्रवर्तन निदेशालय ने पटना में भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर तारिणी दास के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान ED ने करोड़ों रुपये की नकदी जब्त की है। अधिकारियों ने नोट गिनने के लिए मशीनें भी मंगाई हैं...

ED Raid Update: प्रवर्तन निदेशालय ने पटना में भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर तारिणी दास के ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी आज यानी गुरुवार की सुबह-सुबह शुरू हुई और इसमें मुख्य अभियंता के पटना स्थित पूर्णेंदु नगर आवास सहित उनके अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई की गई। इस दौरान ED ने करोड़ों रुपये की नकदी जब्त की है। अधिकारियों ने नोट गिनने के लिए मशीनें भी मंगाई हैं.
तारिणी दास पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सरकारी टेंडरों को मैनेज करने में मदद की और इसके बदले में अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की। ED को संदेह है कि दास ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कई ठेकेदारों को लाभ पहुँचाया और बदले में रिश्वत ली.
ED इस मामले में आगे की जांच कर रही है, जिसमें अभियंता और उनके रिश्तेदारों के बैंक खातों तथा वित्तीय लेन-देन की गहन जांच शामिल होगी। यदि जांच में ठोस सबूत मिलते हैं, तो गिरफ्तारी भी संभव है.