Patna Encounter: पटना में सबेरे सबेरे पुलिस का दमदार एनकाउंटर, मुठभेड़ में कुख्यात राकेश को लगी गोली, इलाके में दहशत
Patna Encounter: बिहार पुलिस की स्पेशल टीम ने कुख्यात राकेश कुमार को लहूलुहान कर काबू में कर लिया।
Patna Encounter: पटना के नौबतपुर और जानीपुर थाना सरहद पर बुधवार की रात अपराध की दुनिया में हलचल मचा देने वाला एनकाउंटर सामने आया। बिहार पुलिस की स्पेशल टीम ने कुख्यात बदमाशों की कमर तोड़ने के लिए चलाए जा रहे "ऑपरेशन लंगड़ा" के तहत कुख्यात राकेश कुमार को लहूलुहान कर काबू में कर लिया।पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र में बीती रात वह मंजर देखने को मिला, जिसने अपराध की दुनिया में सनसनी फैला दी। पुलिस ने ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए मुठभेड़ को अंजाम दिया। जानीपुर थाना के मुरादपुर गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में कुख्यात राकेश कुमार उम्र 36 वर्ष, निवासी—पिपरा को पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही ढेर होकर गिर पड़ा। मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी अंधेरे की आड़ लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की स्पेशल टीम दबिश दे रही है।
पुलिस ने घायल अपराधी को तत्काल कब्ज़े में लेकर नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्टेबल बताई जा रही है। घटनास्थल से पुलिस ने एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है। शुरुआती पूछताछ में खुलासा हुआ कि राकेश कई संगीन मुकदमोंलूट, रंगदारी, फायरिंग और हमला में वांछित रहा है। उस पर दर्ज केसों की पूरी फाइल पुलिस खंगाल रही है।
मुठभेड़ की खबर मिलते ही एसएसपी पटना सहित वरीय पुलिस अधिकारी रातों-रात मौके पर पहुंचे। घटना स्थल की बारीकी से जाँच-पड़ताल के लिए FSL की टीम भी पहुंची और सभी सबूतों को सील कर अपने कब्जे में लिया। पुलिस अनुसंधान टीम ने इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाते हुए संदिग्धों पर कड़ी नज़र बनाए रखी है।पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी फुलवारीशरीफ, दीपक कुमार, ने पुष्टि की कि राकेश कुमार लंबे समय से पुलिस के रडार पर था और उसके नेटवर्क को तोड़ने के लिए कई दिनों से गुप्त ऑपरेशन चलाया जा रहा था। फरार बदमाश की पहचान भी कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित की गई है।घटना के बाद नौबतपुर सहित आसपास के इलाकों में सख़्त चौकसी बढ़ा दी गई है।
जानकारी के मुताबिक जानीपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में देर रात पुलिस और राकेश के बीच जबरदस्त मुठभेड़ (एन्काउंटरनुमा हालात) पैदा हो गए। पुलिस की टीम जैसे ही गांव में दबिश देने पहुंची, राकेश ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। वारदात को देखकर साफ लग रहा था कि अपराधी पुलिस को चकरा कर फरार होने की फिराक में था, मगर पुलिस ने भी "हाथ में कानून और सीने में हौसला" लिए मोर्चा संभाल लिया।इसी दौरान एक धाँय-धाँय की टक्कर में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कुख्यात राकेश के पैर में गोली जा धंसी। गोली लगते ही राकेश वहीं तड़पकर गिर पड़ा और पुलिस ने उसे दबोच लिया। मौके की नज़ाकत को देखते हुए घायल राकेश को फ़ौरन एम्स पटना में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नियंत्रित बताई जाती है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पटना एसएसपी समेत कई वरीय अधिकारी मौके पर जा पहुंचे। क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया और हर एंगल से जांच शुरू कर दी गई। वहीं, FSL की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर वैज्ञानिक तरीके से सबूत जुटाने में लग गई है—ज्यों कि “क़ानून की आंख” कोई चूक न रहने पाए।पुलिस का कहना है कि राकेश कई संगीन मुकदमों में वांछित था और लंबे समय से इलाके में दहशत और दगाबाज़ी फैलाए बैठा था। ऑपरेशन लंगड़ा के तहत यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।पुलिस की साफ चेतावनी है कि अपराध करोगे, तो कानून का हथौड़ा ज़रूर गिरेगा… चाहे लंगड़ा बना दे या सलाखों के पीछे भेज दे!
रिपोर्ट- कुलदीप भारद्वाज