Bihar Crime: ईडी की बड़ी कार्रवाई, पूर्व जेल डीआईजी की करोड़ों की काली कमाई ज़ब्त, भ्रष्टाचार की परतें खुलने से मचा हड़कंप

Bihar Crime:प्रवर्तन निदेशालय ने काले धन के जाल में उलझे पूर्व जेल डीआईजी शिवेंद्र प्रियदर्शी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी करोड़ों रुपये से अधिक की अवैध संपत्तियाँ ज़ब्त कर ली हैं।

Patna ED Seizes Crores From Ex Jail DIG
पूर्व जेल डीआईजी की करोड़ों की काली कमाई ज़ब्त- फोटो : social Media

Bihar Crime: पटना में भ्रष्टाचार की दुनिया से एक और सनसनीखेज़ खुलासा सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय  ने काले धन के जाल में उलझे पूर्व जेल डीआईजी शिवेंद्र प्रियदर्शी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी 1.52 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्तियाँ ज़ब्त कर ली हैं। ये कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की गई, जिसमें पटना स्थित दो शानदार फ्लैटों के साथ-साथ बैंक खातों में जमा रकम, सोने-चांदी के ज़ेवरात, एफडी, केवीपी, एनएससी और कई संदिग्ध निवेश शामिल हैं। यह पूरी संपत्ति भ्रष्ट कमाई से जुड़ी पाई गई।

इस पूरे घोटाले का पर्दाफाश तब शुरू हुआ जब विशेष निगरानी इकाई  ने मई 2017 में शिवेंद्र प्रियदर्शी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। उन पर आईपीसी की धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत गंभीर आरोप लगे। इसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने अपनी जाँच का दायरा बढ़ाया और धीरे-धीरे भ्रष्टाचार की परतें खुलती चली गईं।

ईडी की तहकीकात में यह साफ़ हुआ कि शिवेंद्र प्रियदर्शी ने 1993 से 2017 तक सासाराम, बेनीपुर, गोपालगंज, सीवान और पटना में तैनाती के दौरान भ्रष्टाचार का एक गहरा जाल बिछाया था। जांच में सामने आया कि आरोपित अधिकारी ने भारी मात्रा में काली कमाई इकट्ठी की, इस अवैध धन को सीधे अपने और अपने परिवार के बैंक खातों में डालते रहे, कुछ रकम को रिश्तेदारों के जरिए छुपाया गया और कई करोड़ रुपये को उपहार दिखाकर सफ़ेद करने की साज़िश की गई।

भ्रष्टाचार से हासिल रकम को फ्लैट खरीदने, एफडी कराने, केवीपी, एनएससी, म्यूचुअल फंड और अन्य निवेश साधनों में लगाने का खेल चलता रहा। ईडी ने इन सभी परिसंपत्तियों की संयुक्त कीमत ₹1,52,47,491 रुपये से अधिक आंकी है।

यह मामला बिहार के अफ़सरशाही में व्याप्त भ्रष्टाचार की एक और काली तस्वीर पेश करता है, जहाँ सत्ता और पद का इस्तेमाल अवैध संपत्ति जुटाने के लिए किया गया। फिलहाल ईडी की जाँच जारी है और उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इस प्रकरण में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।