Patna EOU Raid: EOU का ताबड़तोड़ छापेमारी, विकास पदाधिकारी पर कसा शिकंजा, 6 ठिकानों पर चल रहा है रेड

Patna EOU Raid: पटना में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान के तहत आर्थिक अपराध इकाई ने बड़ी कार्रवाई की है।एकसाथ 6 ठिकानों पर चल रही है....

Patna EOU Raid
EOU का ताबड़तोड़ छापेमारी- फोटो : reporter

Patna EOU Raid: पटना में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान के तहत आर्थिक अपराध इकाई ने बड़ी कार्रवाई की है। पाटलिपुत्र सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के विकास पदाधिकारी भवेश कुमार सिंह के ठिकानों पर गुरुवार सुबह से ही ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। उन पर आय से 60.68 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित करने का गंभीर आरोप है।

छापेमारी अभियान का नेतृत्व डीएसपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं। यह कार्रवाई एकसाथ पटना और गोपालगंज के 6 ठिकानों पर चल रही है, जहां से आय और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज, बैंक डिटेल और संदिग्ध लेन-देन के कागजात खंगाले जा रहे हैं।

आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान ने इस कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि करते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच में विकास पदाधिकारी की संपत्ति और उनकी घोषित आय में बड़ा अंतर मिला है। इसी आधार पर भ्रष्टाचार और अवैध संपत्ति अर्जन से जुड़े आरोपों में यह छापा डाला गया है।

ईओयू की टीम बैंक खातों, जमीन फ्लैट से जुड़े कागजात और निवेश से संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रही है। शुरुआती चरण में ही कई महत्वपूर्ण सुराग मिलने की बात सामने आ रही है। माना जा रहा है कि बैंकिंग सिस्टम से जुड़े कुछ लेन-देन की भी गहन जांच की जाएगी।

इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप है क्योंकि भविष्य में और भी अधिकारियों पर ईओयू की नजर पड़ सकती है। आर्थिक अपराध इकाई का यह छापा साफ संकेत देता है कि भ्रष्टाचार पर अब सख्त और सीधी कार्रवाई की तैयारी हो चुकी है।

रिपोर्ट- अनिल कुमार