Patna Crime: पटना में खाने का बिल मांगते ही बौखलाए बदमाश, होटल में ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन गिरफ्तार, एक फरार
Patna Crime: अपराधियों ने ऐसा आतंक मचाया कि पूरा इलाका दहल उठा।
Patna Crime: अपराधियों ने ऐसा आतंक मचाया कि पूरा इलाका दहल उठा। सालिमपुर स्थित ममता लाइन होटल में चार युवक खाना खाने पहुंचे। होटल कर्मियों ने उनकी पसंद का खाना परोसा, माहौल सामान्य था। लेकिन जैसे ही वेटर ने खाने का बिल थमाया, बदमाशों के तेवर अचानक बदल गए। बिल चुकाने की बात इन अपराधियों को नागवार गुज़र गई। रुपये देने के नाम पर ही उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। पटना से सटे बख्तियारपुर के सालिमपुर थाना क्षेत्र की घटना है।
होटल कर्मियों ने जब उनकी अभद्रता का विरोध किया तो चारों बदमाश गाली-गलौज पर उतर आए और जान से मारने की धमकी देने लगे। हालात बिगड़ते देख स्टाफ ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की, लेकिन तभी एक युवक ने कमर से पिस्टल निकालकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। देखते ही देखते होटल का शांत माहौल गोलियों की गूंज से दहक उठा। वहां मौजूद लोग जान बचाने के लिए मेज़-कुर्सियों से टकराते हुए बाहर की ओर भागने लगे। अफरातफरी का आलम ऐसा कि कुछ देर के लिए पूरा होटल युद्धभूमि जैसा लगने लगा।
कई राउंड फायरिंग के बाद चारों अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सालिमपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी करा दी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई रंग लाई और कुछ ही घंटों में चार में से तीन बदमाश दबोच लिए गए। पकड़े गए आरोपितों की पहचान मुन्ना कुमार, मनोज कुमार दोनों सालिमपुर दक्षिणी टोला निवासी और रोहित उर्फ मंगला, निवासी बेलथान, के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी मुन्ना कुमार का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है और उसके खिलाफ सालिमपुर थाना में कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक लोडेड पिस्टल और दो खोखे बरामद किए गए हैं। पुलिस अब चौथे फरार आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आधी रात को हुई इस फायरिंग ने क्षेत्र में खौफ का माहौल पैदा कर दिया। होटल प्रबंधन ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब असामाजिक तत्वों की ऐसी हरकतें सामने आई हों, लेकिन इस बार घटना अत्यंत भयावह रही। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अभियुक्तों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इलाके में गश्त भी बढ़ाई जाएगी।