पटना में खूनी खेल: ₹200 के विवाद में बीए छात्र की गला रेतकर हत्या, 20 बदमाशों ने दुकान पर घेरकर चाकू से गोदा

पटना के पॉश इलाके कंकड़बाग में कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए बदमाशों ने एक बीए छात्र की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 22 वर्षीय गौरव कुमार के रूप में हुई है, जिसकी हत्या महज ₹200 के मामूली विवाद में 15-20 बदमाशों ने दुकान पर

पटना में खूनी खेल: ₹200 के विवाद में बीए छात्र की गला रेतकर

Patna - बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहियानगर में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर कानून व्यवस्था को चुनौती दी है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय गौरव कुमार के रूप में हुई है, जो बीए पार्ट-1 का छात्र था। बदमाशों ने नेक्टर हॉस्पिटल के पास गौरव को सड़क पर दौड़ाकर पकड़ा और फिर सबके सामने चाकू से गोदकर उसकी जान ले ली। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

मामूली विवाद ने लिया खूनी मोड़ 

मृतक के भाई सौरव के अनुसार, विवाद की जड़ महज ₹200 थे। मंगलवार की शाम एमआईजी (MIG) पार्क में गौरव ने एक युवक को सिगरेट लाने के लिए पैसे दिए थे, लेकिन उसने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी झड़प हुई, जिसके बाद लड़कों के समूह ने गौरव की पिटाई कर दी थी। गौरव लखीसराय के बड़हिया का रहने वाला था और पटना में अपने पिता के कारोबारी काम में हाथ बंटाने आया था।

हथियारों से लैस होकर आए थे हमलावर

पीड़ित परिवार का आरोप है कि मंगलवार की मारपीट के बाद बुधवार सुबह करीब 15 से 20 की संख्या में बदमाश स्टिक, फाइटर और चाकू लेकर उनकी 'रानी स्टील शटर' दुकान पर पहुंचे। बदमाशों ने दुकान के गेट पर ही गौरव को घेर लिया और अंधाधुंध चाकूबाजी शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आए परिवार के अन्य सदस्यों को भी चोटें आईं। खून से लथपथ गौरव को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल 

घटना के बाद परिजनों ने डायल 112 और स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। भाई सौरव का कहना है कि जब बदमाश दुकान की रेकी कर रहे थे और जब हमला हुआ, उस दौरान वे लगातार पुलिस को फोन करते रहे, लेकिन मदद वक्त पर नहीं पहुंची। परिजनों का आरोप है कि यदि पुलिस समय रहते सक्रिय होती तो गौरव की जान बचाई जा सकती थी।

जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम, एक गिरफ्तार 

वारदात की सूचना मिलने के बाद कंकड़बाग पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य और फिंगरप्रिंट्स इकट्ठा किए हैं। पुलिस के अनुसार, इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने का दावा कर रही है।

Report - anil kumar