Patna Crime: सरकार के नाक के नीचे अपराधियों का तांडव, पटना में थाने से महज चंद कदम की दूरी पर सीएसपी संचालक से लाखों की लूट,मचा हड़कंप

Patna Crime:पटना में अपराधियों ने पुलिस स्टेशन से थोड़ी ही दूरी पर एक सीएसपी संचालक से लाखों रुपये लूट लिए हैं।

Patna  Crime
पटना में थाने से महज चंद कदम की दूरी पर सीएसपी संचालक से लाखों की लूट- फोटो : Reporter

Patna  Crime:पटना के मसौढ़ी में अपराधियों ने थाने के निकट एक सीएसपी संचालक से लाखों रुपये की लूट लिए हैं।पटना गया मुख्य मार्ग पर धनरूआ स्थित राढा मोड़ की है जहां पर हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है।

यह घटना पटना-गया मुख्य मार्ग पर धनरूआ के राढ़ा मोड़ पर हुई, जहाँ हथियारबंद लुटेरों ने एक सीएसपी संचालक को निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार, संतोष कुमार धनरूआ बाजार में एसबीआई बैंक की एक सीएसपी शाखा चलाते हैं। जब वह सांई से तीन लाख रुपये लेकर अपनी शाखा में लौट रहे थे, तो राढ़ा मोड़ के पास घात लगाए अपराधियों ने उनकी मोटरसाइकिल को रोक लिया। उन्होंने हथियार दिखाकर उनसे तीन लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। 

मसौढ़ी एसडीपीओ-2 कन्हैया कुमार ने बताया कि   धनरूआ थाना क्षेत्र के राढा मोड़ के पास पूरी घटना को अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया है। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जिस जगह पर पूरी घटना को अंजाम दिया गया है वह जगह धनरुआ थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित है।

रिपोर्ट- सुजीत कुमार

Editor's Picks