Patna Encounter:पूर्व विधायक रीतलाल यादव के गुर्गे को पटना पुलिस ने मारी गोली, बदमाश मैनेजर राय घायल, पटना एसएसपी ने की पुष्टि
Patna Encounter: पटना मेंएक जबरदस्त पुलिस-अपराधी मुठभेड़ हुई, जिसमें जिले के लिए खतरनाक माने जाने वाले कुख्यात अपराधी मैनेजर राय को गोली लगी।
Patna Encounter: पटना के दानापुर अनुमंडल के खगौल थाना क्षेत्र के खगौल इलाके में शुक्रवार देर रात एक भयंकर पुलिस-अपराधी मुठभेड़ हुई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस और अपराधी के बीच यह टकराव गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात तब शुरू हुआ, जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दीदारगंज का कुख्यात अपराधी मैनेजर राय खगौल इलाके में मौजूद है।कुख्यात अपराधी मैनेजर राय राजद के पूर्व विधायक रीतलाल यादव का दाहिना हाथ बताया जा रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू की। लेकिन मैनेजर राय, जो लंबे समय से पुलिस की रडार पर था और जिन पर हत्या, रंगदारी, लूट और अन्य संगीन आपराधिक मामलों सहित करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, उसने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। उसने यह भूल ही लिया कि अब पुलिस के तेवर बदल चुके हैं।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं और मैनेजर राय वहीं घायल हो गया। उसे तुरंत पटना एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मौके से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।घटना की पुष्टि खुद पटना एसएसपी कार्तिकेय कुमार शर्मा ने की है।

एसएसपी के मुताबिक, मैनेजर राय पर पहले से कई गंभीर मुकदमे दर्ज थे और वह इलाके में हथियार और अवैध गतिविधियों के लिए बदनाम था। खुफिया सूचना मिली थी कि वह किसी आपराधिक साजिश को अंजाम देने के लिए किसी वाहन में जा रहा है। सूचना मिलते ही खगौल पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया।
मैनेजर राय का नाम साल 2022 में खगौल थाना क्षेत्र में हुए डॉ. मो. अनावर आलम हत्याकांड में भी सामने आया था। लंबे समय से पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी और इस मुठभेड़ ने आखिरकार उसे अरेस्ट करने की राह आसान कर दी।
मुठभेड़ के दौरान इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, लेकिन पुलिस की सख्त कार्रवाई और तेज़ी से नियंत्रण पाने की रणनीति ने हालात काबू में कर दिए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और मैनेजर राय के आपराधिक नेटवर्क का भी पता लगाया जाएगा।
इस एनकाउंटर ने यह साफ कर दिया है कि खगौल और आसपास के इलाके में अपराधियों के लिए अब कोई जगह नहीं बची। कानून की नकेल अब और मजबूत है और किसी भी अपराधी को अनदेखा नहीं किया जाएगा।
रिपोर्ट- कुलदीप भारद्वाज