BREAKING: पटना पुलिस कोई मिली जबरदस्त सफलता बाइक चोर गिरोह को दबोचा अबतक इतनी बाइक्स बरामद, पूछताछ ज़ारी

पटना पुलिस कोई मिली जबरदस्त सफलता बाइक चोर गिरोह को दबोचा - फोटो : REPORTER
N4N डेस्क:राजधानी में मोटर साइकल चोरी की वारदातों से हलकान पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मिली जानकारी के अनुसार दरअसल दीदारगंज थाना पुलिस के हत्थे चोर गिरोह के सदस्य चढ़ गए पूछताछ के क्रम में चोर ने गिरोह के सदस्यों व चोरी गई बाइक के संबंध में अहम जानकारी दी.इसके बाद एक पुलिस टीम ने चोर गिरोह के बताए ठिकाने ने पर छापेमारी कर रही है. पुसिल ने उनकी निशानदेही पर अबतक 21 बाइक भी बरामद कर जब्त कर लिया है. गिरफ्त में आए इस बेहद सक्रीय वाहन लिफ्टर गिरोह के सदस्यों से लगातार पूछताछ कर रही है.
उम्मीद जताई जा रही है कि इस गिरोह के भंडाफोड़ से जल्द ही वाहन चोर गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही और भी चोरी गए वाहनों की भी बरामदगी की जाएगी।
रिपोर्ट : अनिल कुमार