पटना में गांजा सिंडिकेट का खुलासा: अपार्टमेंट में बना रखा था ऑफिस, 114 किलो गांजा और वॉकी-टॉकी जब्त

पटना पुलिस ने एक संगठित मादक पदार्थ सिंडिकेट का खुलासा करते हुए 114 किलो गांजे के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह पटना और दिल्ली में ऑफिस बनाकर स्कूल-कॉलेजों तक नशे की सप्लाई करता था।

पटना में गांजा सिंडिकेट का खुलासा: अपार्टमेंट में बना रखा था

Patna - पटना पुलिस ने एक बड़े मादक पदार्थ सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो मास्टरमाइंड भाइयों समेत कुल 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान कुल 114 किलो गांजा, लग्जरी गाड़ियाँ और वॉकी-टॉकी बरामद किए हैं।

राजेंद्र नगर पुल के नीचे से हुई पहली सफलता

पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर पुल के नीचे पुलिस ने संदिग्ध स्थिति में एक अल्टो कार को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी को रोक लिया। तलाशी के दौरान कार में सवार 5 युवकों के पास से 34 किलो गांजे की खेप बरामद हुई।

अशोकनगर अपार्टमेंट में चल रहा था नशे का 'ऑफिस'

गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने अशोकनगर स्थित राधा कौशल्या अपार्टमेंट में छापेमारी की। यहाँ पुलिस ने सिंडिकेट के मास्टरमाइंड विक्की जायसवाल को गिरफ्तार किया और अपार्टमेंट से 80 किलो अतिरिक्त गांजा बरामद किया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने कमरे से चार मोबाइल फोन, दो वॉकी-टॉकी, दो लग्जरी गाड़ियाँ जब्त की हैं।

नॉर्थ ईस्ट से दिल्ली तक फैला है नेटवर्क

सिटी एसपी ईस्ट परिचय कुमार ने बताया कि यह गिरोह एक संगठित सिंडिकेट (Organized Crime) की तरह काम कर रहा था, जिसने पटना और दिल्ली में अपने ठिकाने बना रखे थे। मास्टरमाइंड विक्की कुमार जायसवाल नॉर्थ ईस्ट के राज्यों से ट्रेन के जरिए सस्ते दामों पर गांजा मंगाता था। यहाँ से यह खेप दिल्ली, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के स्कूल-कॉलेजों तक ऊंचे दामों पर सप्लाई की जाती थी।

दिल्ली पुलिस से संपर्क साधेगी बिहार पुलिस

सिंडिकेट के दिल्ली कनेक्शन को देखते हुए अब बिहार पुलिस दिल्ली पुलिस से संपर्क कर रही है। गिरोह के अन्य सदस्यों और पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आगे की जांच जारी है।


रिपोर्ट *- अनिल कुमार