राजद विधायक रीतलाल यादव के घर छापेमारी, पटना पुलिस ने कसा शिकंजा, 33 मामलों में आरोपी रहे हैं लालू के MLA

 RJD MLA Ritlal Yadav
RJD MLA Ritlal Yadav- फोटो : news4nation

Ritlal Yadav : लालू यादव की पार्टी राजद से विधायक रीतलाल यादव के घर पर शुक्रवार को पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. उनके दानापुर स्थित घर पर पटना पुलिस की छापेमारी हुई है. बताया जा रहा है की पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने रीतलाल यादव के ठिकाने पर छापेमारी की है. 

रीतलाल यादव ने वर्ष 2016 में पहली बार एमएलसी का चुनाव जीता था. उसके बाद वे वर्ष 2020 के विधासभा चुनाव में राजद के टिकट पर दानापुर से चुनाव मैदान में उतरे. भाजपा की आशा सिन्हा को हराकर रीतलाल यादव ने पहली बार विधानसभा में प्रवेश किया. हालांकि कई मामलों में आरोपी रहे रीतलाल के खिलाफ अक्सर ही विभिन्न अपराधिक मामलों में उनका नाम आता है. अब पुलिस ने उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छापामारी की है. 

कौन है रीतलाल यादव

रीतलाल यादव का नाम कई अपराधिक मामलों में रहा है. वर्ष 2003 में दानापुर में भाजपा नेता सत्यनारायण सिन्हा की हत्या में भी रीतलाल यादव का नाम आया था. बाद में सत्यनारायण सिन्हा की पत्नी आशा सिन्हा  चुनाव में जीत हासिल कर भाजपा से विधायक बनी. वहीं 2010 से ही रीतलाल यादव विधायक बनने का सपना संजोए राजनीती में हाथ आजमाते रहे. अंततः लालू यादव की पार्टी में उनका प्रवेश हुआ. लेकिन इसी बीच वर्ष 2016 में पहली बार एमएलसी का चुनाव जीते. बाद में वर्ष 2020 के विधासभा चुनाव में राजद के टिकट पर दानापुर से चुनाव मैदान में उतरे और जीत हासिल की. उस दौरान चुनावी हलफनामा के अनुसार रीतलाल के खिलाफ 33 मामले दर्ज थे. 

Nsmch

विधानसभा चुनाव के पहले झटका 

बताया जा रहा है कि रीतलाल यादव को लेकर किसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. यह रंगदारी से जुड़ा मामला था जिसमें अब पुलिस ने उनके ठिकाने पर छापामारी की है. इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले रीतलाल यादव के घर पर हुई छापामारी को बड़ा झटका माना जा रहा है. 

अनिल की रिपोर्ट