Patna Crime: पटना में साइको किलर का खौफनाक तांडव,महिलाओं की रहस्यमयी हत्याएं, जलाए चेहरे, पुलिस की उड़ी नींद

Patna Crime: संजना कुमारी की बेरहमी से हत्या ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है।..

Patna psycho killer
महिलाओं के चेहरों पर आग, पुलिस पर सवाल!- फोटो : reporter

Patna: जहां गंगा की लहरें शांति का संदेश देती हैं, आजकल एक साइको किलर के खौफनाक खेल का गवाह बन रही है। बोरिंग रोड के पॉश आनंदपुरी इलाके में मनोरमा अपार्टमेंट, रोड नंबर 3 पर 27 वर्षीय संजना कुमारी की बेरहमी से हत्या ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है। संजना, जो मुजफ्फरपुर की रहने वाली थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पटना में अकेले रह रही थी, को पहले धारदार हथियार से गला रेतकर मारा गया और फिर चेहरे को जलाकर हादसे का रूप देने की कोशिश की गई। और हां, यह कोई इकलौता मामला नहीं है! पटना एयरपोर्ट के निर्माणाधीन साइट पर एक अज्ञात महिला की हत्या का रहस्य भी अब तक अनसुलझा पड़ा है। पुलिस की गाड़ियां तो दौड़ रही हैं, लेकिन हत्यारा? वो तो हवा में गायब है!

संजना कुमारी एक मेहनती और महत्वाकांक्षी युवती, जिसने हाल ही में CGL की लिखित परीक्षा पास की थी, अपने सपनों को साकार करने की राह पर थी। मुजफ्फरपुर से पटना आई संजना अकेले रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। लेकिन किसे पता था कि उसकी मेहनत और लगन पर एक साइको किलर खूनी स्याही पोत देगा? घटना की सूचना मिलते ही संजना का भाई सौरभ कुमार मौके पर पहुंचा। सौरभ ने बताया, “वो हमारी बड़ी बहन थी। सालों से पटना में अकेले रहकर पढ़ाई कर रही थी। कौन इतनी बेरहमी से उसकी जान ले सकता है?

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात युवक दिखा, जो अब संदिग्ध बन चुका है। लेकिन, जैसा कि पटना पुलिस की पुरानी परंपरा रही है, वो युवक अभी तक “हवा में उड़ रहा” है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि संजना का पहले गला रेता गया और फिर चेहरे को जलाया गया, ताकि हत्या को हादसे का जामा पहनाया जा सके। अब सवाल यह है कि क्या यह सिर्फ एक हत्या थी, या फिर शहर में कोई साइको किलर अपनी खौफनाक स्क्रिप्ट लिख रहा है?एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। बिस्तर की चादर पर खून के धब्बे भी मिले थे। बताया जाता है कि संजना का कमरा खुला था, लेकिन लाइट बंद थी। नौकरानी काम करने गई तो उसे संदेह हुआ। उसने बत्ती जला कर देखा तो संजना का शव वीभत्स हालत में शव बिस्तर पर पड़ा था।पटना एसकेपुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी मोहल्ले में मनोरमा अपार्टमेंट के पास गली नंबर तीन में गुरुवार की रात प्रशिक्षु दारोगा की बहन व सीजीएल उत्तीर्ण युवती की नृशंसा हत्या कर दी गई। पहले उसके शरीर पर चाकू से कई वार किए गए, फिर घरेलू सिलेंडर का पाइप मुंह में डाल कर आग लगा दी गई। सबसे अहम कि संजना का भाई सौरव सिंह प्रशिक्षु दारोगा है। वह राजगीर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग ले रहा है। वह तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी।

Nsmch
NIHER

संजना की हत्या से पहले, 10 मई 2025 को पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माणाधीन टर्मिनल की छत पर एक अज्ञात महिला का शव मिला था। दूसरी मंजिल पर रेनवॉटर हार्वेस्टिंग पाइप के अंदर मिला यह शव अब तक पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। न तो मृतका की पहचान हो पाई, न ही हत्यारे का कोई सुराग मिला। वहां कोई ऑपरेशनल सीसीटीवी कैमरा नहीं था, और मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार अब तक “जारी” है। पुलिस ने आसपास की फुटेज खंगाली, मिसिंग पर्सन्स की लिस्ट चेक की, लेकिन नतीजा? ढाक के तीन पात

पटना में यह पहली बार नहीं है जब हत्याओं ने शहर को दहला दिया हो। 2013 में एक “साइको किलर” कैलाश उर्फ नेपाली ने दो नाबालिग लड़कों की हत्या कर सनसनी मचा दी थी। 2023 में शुभम उर्फ नेपाली नामक एक अन्य अपराधी ने तीन लोगों पर हमला किया, जिसमें एक की मौत हो गई। लेकिन क्या यह वही साइको किलर है, या फिर कोई नया खिलाड़ी मैदान में उतरा है? या फिर यह सब पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली का नतीजा है?

संजना की हत्या में जिस तरह चेहरा जलाया गया, और एयरपोर्ट वाली हत्या में शव को छिपाने की कोशिश की गई, उससे एक बात तो साफ है हत्यारा अपनी पहचान छिपाने में माहिर है। लेकिन पुलिस? वो तो अभी तक सीसीटीवी फुटेज और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के भरोसे “जांच” में व्यस्त है। 

आनंदपुरी जैसा पॉश इलाका, जहां लोग रात में बेफिक्र टहलते थे, अब दहशत के साये में है। बोरिंग रोड के दुकानदार और निवासी डरे हुए हैं। एक स्थानीय दुकानदार ने व्यंग्य भरे लहजे में कहा, “पटना पुलिस को अब हत्यारे पकड़ने के लिए कोई रियलिटी शो शुरू कर देना चाहिए। शायद तब कुछ काम हो!” 

संजना के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। सौरभ ने पुलिस से जल्द से जल्द हत्यारे को पकड़ने की गुहार लगाई है। लेकिन जब एयरपोर्ट वाली हत्या का रहस्य दो हफ्ते बाद भी अनसुलझा है, तो संजना के हत्यारे तक पहुंचने में कितना वक्त लगेगा? यह सवाल हर किसी के जेहन में है।

रिपोर्ट- अनिल कुमार