Patna Crime: पटना में पिस्टल की नोक पर लूट, सचिवालय थाना के सामने खौफनाक वारदात, कानून के इकबाल पर सवाल

Patna Crime:पटना में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब पुलिस थाने के सामने भी वारदात करने से उन्हें कोई खौफ नहीं रहा।

 Patna Robbery at pistol point
पटना में पिस्टल की नोक पर लूट- फोटो : social Media

Patna Crime:पटना में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब पुलिस थाने के सामने भी वारदात करने से उन्हें कोई खौफ नहीं रहा। ताज़ा मामला सचिवालय थाना क्षेत्र का है, जहां देर रात पिस्टल के बल पर साइकिल सवार युवक से लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। इस घटना ने राजधानी की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

रात करीब एक बजे, हरणीचक देवी स्थान निवासी रौशन कुमार अपने दोस्त आयुष कुमार के साथ फ्रेजर रोड से वेटर का काम खत्म कर साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान घात लगाए तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। पिस्टल दिखाकर बदमाशों ने रौशन से मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने बेरहमी से रौशन के सिर पर पिस्टल के बट से वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर ज़मीन पर गिर पड़ा।

जख्मी हालत में भी रौशन ने हिम्मत नहीं हारी। वह शोर मचाते हुए बदमाशों के पीछे दौड़ पड़ा। उसकी आवाज़ सुनकर सड़क से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने भी बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। खुद को घिरता देख बदमाश बाइक मोड़कर दूसरी दिशा में भागने लगे। इसी दौरान रौशन ने अपनी साइकिल सड़क पर फेंक दी, जिससे बदमाशों की बाइक फंस गई और वे गिर पड़े। हालांकि, अफरातफरी का फायदा उठाकर तीनों बदमाश यारपुर पुल की ओर फरार होने में कामयाब रहे।

घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू कर दी गई। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि मुल्ज़िमों की पहचान की जा सके। पुलिस का दावा है कि बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और लूटे गए मोबाइल की बरामदगी भी की जाएगी।

सचिवालय थाना के सामने हुई इस वारदात ने आम लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर दी है। सवाल यह है कि जब थाने के सामने ही अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं, तो आम गलियों और मोहल्लों की हिफाज़त कौन करेगा? Patna की सड़कों पर पसरा यह खौफ अब प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है।