अंधाधुंध फायरिंग से दहला पटना, इलाके में दहशत का माहौल, पुलिस कर रही है दनादन छापेमारी

Patna Crime: पटना की गलियों में शनिवार की रात अपराध की घटा गहरी छा गई। ..

Patna Shaken by Random Firing
पटना में अंधाधुंध फायरिंग- फोटो : social Media

Patna Crime: पटना की गलियों में शनिवार की रात अपराध की घटा गहरी छा गई। नौबतपुर थाना क्षेत्र के रेंगनियाबाग गांव में दो पुराने रंजिश के गुटों के बीच रास्ते के विवाद ने हिंसक रंग अख्तियार कर लिया। अंधाधुंध फायरिंग ने पूरे इलाके को दहशत के साये में ला दिया। पड़ोसियों और राहगीरों में हड़कंप मच गया, घरों की खिड़कियां डर के कारण बंद कर दी गईं।

नौबतपुर थानेदार संजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन अपराधी पुलिस की नज़र से पहले ही फरार हो चुके थे। हालांकि, रात में ही लव कुश यादव नामक एक आरोपी को दबोच लिया गया। पूछताछ जारी है, ताकि घटना में शामिल अन्य साथियों तक पहुंचा जा सके। मौके से एक बाइक भी जब्त की गई है, जिसे फायरिंग में इस्तेमाल किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार यह विवाद लंबे अरसे से दो गुटों-लव कुश यादव और मधेसर के बीच जमीन को लेकर चला आ रहा था। जमीन के मालिकाना हक और रास्ते के प्रयोग को लेकर दोनों पक्षों में तल्खी इतनी बढ़ गई कि हिंसा ने अंजाम पा लिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि कई बार छोटे-मोटे झगड़े होते रहे हैं, लेकिन इस बार गोलीबारी ने माहौल को भयावह बना दिया।

पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के साथ-साथ पूरे इलाके में छापेमारी तेज कर दी है। थानेदार संजीत कुमार ने कहा कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही इलाके में शांति कायम होगी और भविष्य में ऐसे हिंसक घटनाओं पर लगाम लगेगी।

यह मामला न सिर्फ अपराध की गंभीरता को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि लंबे समय तक चली रंजिश कैसे अचानक हिंसक अंजाम तक पहुंच सकती है, और प्रशासन की सतर्कता ही ऐसी घटनाओं को नियंत्रित करने की कुंजी है।

रिपोर्ट- सुमित कुमार