Patna Crime: पटना में 16 वर्षीय नवयुवक की सामूहिक पिटाई से मौत, दोस्तों पर हत्या का आरोप, पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी

Patna Crime: सिर्फ 16 साल के अमर नामक युवक की उसके ही दोस्तों ने बेहद बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी।...

Patna Shock 16 Year Old young man Beaten to Death
पटना में 16 वर्षीय नवयुवक की सामूहिक पिटाई से मौत- फोटो : reporter

Patna Crime: पटना में एक दर्दनाक वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। सिर्फ 16 साल के अमर नामक युवक की उसके ही दोस्तों ने बेहद बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र, नारायणी स्कूल के पास का है। बीती रात हुई इस घटना ने परिवार और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैला दिया है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि अमर को शाम में ही दोस्तों ने फोन कर बुलाया था। रात करीब 9 बजे परिवार को सूचना मिली कि अमर को उसके साथियों ने मिलकर जमकर पीटा है। अमर को गंभीर हालत में NMCH ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

अमर के चाचा विकास ने बताया कि 8 से 10 दोस्तों ने मिलकर अमर को इतना पीटा कि उसे अंदरूनी गंभीर चोटें आईं, जिन्हें वह बर्दाश्त नहीं कर सका। अमर पढ़ाई के साथ साथ ऑटो चलाकर परिवार की मदद करता था।

घटना की सूचना मिलते ही पटनासिटी पुलिस एक्टिव हो गई। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी ले लिया है। हालांकि पुलिस अभी आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से बच रही है।

डीएसपी गौरव कुमार ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली, तुरंत एक्शन लिया गया। उन्होंने कहा कि ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। कुछ लोगों को पकड़ा भी गया है। 3–4 घंटों में मामले का उद्भेदन कर देंगे।

मृतक अमर मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के महादेव स्थान, शिव कॉलनी का निवासी था। परिजनों की ओर से चौक थाना में एफआईआर दर्ज करा दी गई है, और अब पुलिस पूरे मामले को हत्या के कोण से जांच रही है।

पटनासिटी की इस वारदात ने फिर एक बार सवाल खड़ा कर दिया है आखिर किशोर गैंग और दोस्तों के बीच झगड़े कैसे इतनी बड़ी हिंसा में बदल जा रहे हैं? पुलिस पर दबाव है कि जल्द से जल्द सत्य सामने लाए और दोषियों को सख्त सज़ा दिलाए।

रिपोर्ट- रजनीश कुमार