Patna crime news:शादी से इनकार की सजा, प्रेमिका बनी जल्लाद, पटना में प्रेमी की लोढ़े से हत्या

Patna crime news: मोहब्बत के रिश्ते ने यहाँ ऐसा मोड़ लिया कि शादी से इनकार करने की क़ीमत एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

Patna crime news:शादी से इनकार की सजा, प्रेमिका बनी जल्लाद,
प्रेमिका बनी जल्लाद- फोटो : social Media

Patna crime news: मोहब्बत के रिश्ते ने यहाँ ऐसा मोड़ लिया कि शादी से इनकार करने की क़ीमत एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।पटना शहर के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ इलाक़े में शनिवार की देर रात एक हैरतअंगेज़ वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। 

जानकारी के मुताबिक़, गौरीचक की रहने वाली पूजा कुमारी, जो टीपीएस कॉलेज के पास किराए के कमरे में रह रही थी, का लंबे अरसे से मुरारी कुमार नामक युवक के साथ इश्क़ चल रहा था। मुरारी, मोकामा के मोर पश्चिमी पंचायत वार्ड नंबर चार का निवासी था। दोनों की नज़दीकियाँ काफी गहरी थीं, लेकिन जब बात शादी तक पहुँची तो मुरारी ने बार-बार साफ़ इंकार कर दिया।

इसी इनकार ने पूजा के दिल में आक्रोश की आग लगा दी। शनिवार की रात दोनों के बीच कमरे में जमकर तकरार हुई। ग़ुस्से के आलम में पूजा ने पास पड़ी लोढ़ा उठाकर मुरारी के सर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। चोट इतनी गंभीर थी कि मुरारी की मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद पूजा ने खुद हिम्मत दिखाते हुए पुलिस को फ़ोन कर वारदात की इत्तला दी। सूचना मिलते ही कंकड़बाग थाने की टीम तुरंत मौके पर पहुँची, लाश को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पूजा को गिरफ़्तार कर लिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुँची और वैज्ञानिक तरीक़े से साक्ष्य इकट्ठा किए। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मुरारी लगातार समाज और परिजनों के दबाव में शादी से बच रहा था, जबकि पूजा इस रिश्ते को हर हाल में शादी में बदलना चाहती थी। जब मोहब्बत का अंजाम उसकी उम्मीदों के ख़िलाफ़ निकला, तो उसने रिश्ते को ख़ून से ख़त्म करने का फ़ैसला कर लिया।

थानेदार ने पुष्टि की कि आरोपी युवती को गिरफ़्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। पटना का यह मर्डर केस एक बार फिर सवाल खड़ा कर रहा है  मोहब्बत में जब रिश्ते टूटते हैं तो क्या आख़िरी रास्ता सिर्फ़ क़त्ल ही रह जाता है?