Patna Crime: राजधानी पटना में चोरों का आतंक जारी है। होली मनाने गए फ्लैट मालिकों के घरों को चोरों ने निशाना बनाया। पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के काली मंदिर रोड स्थित हरदेव अपार्टमेंट के तीन फ्लैटों से चोरों ने नकदी समेत 30 लाख रुपये के गहने चुरा लिए। यह घटना शनिवार रात को हुई।
चोरों ने तीनों फ्लैटों के ताले तोड़कर कमरे से गहने और नकदी चुराई।जब फ्लैट में रहने वाले लोग गांव से लौटे, तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई।तीनों फ्लैटों के ताले टूटे हुए थे और घर का सामान बिखरा पड़ा था।दीपांश के फ्लैट से नकदी समेत 10 लाख रुपये के गहने चोरी हुए।
दो अन्य फ्लैट मालिकों ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।पत्रकार नगर के थानेदार अभय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और फोरेंसिक टीम (एफएसएल) की मदद ले रही है।पुलिस का दावा है कि मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।
रिपोर्ट- अनिल कुमार