Patna Crime:पटना में अपराधियों का तांडव, पीठ में गोली खाकर ढह गया युवक, दहशत में लोग

Patna Crime: पटना में खून और खौफ का खेल खुलकर सामने आ गया।...

Patna Terror Youth Shot in Back Chaos Grips Locals
पटना में अपराधियों का तांडव- फोटो : X

Patna Crime: पटना में खून और खौफ का खेल खुलकर सामने आ गया।  मसौढ़ी थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात शाहबाद इलाके में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को निशाना बनाते हुए उसे पीठ में गोली मार दी। 22 वर्षीय ऋतिक कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है और वह दानापुर के हाईटेक अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

रात के सन्नाटे को चीरती गोली की आवाज जैसे ही गूंजी, पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग सहमे हुए घरों से बाहर निकले तो सड़क पर खून से लथपथ ऋतिक कुमार पड़ा था। पीठ में लगी गोली ने उसकी देह को छलनी कर दिया था। वारदात को अंजाम देकर हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिससे इलाके में दहशत का साया फैल गया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, गोली बेहद नजदीक से मारी गई, जिससे साफ है कि अपराधियों की नीयत सिर्फ डराने की नहीं बल्कि जान लेने की थी। घायल युवक को फौरन उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। हर गुजरता पल उसके लिए नाजुक बना हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही मसौढ़ी थाना पुलिस हरकत में आई। पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी कमल मीणा ने मामले की तस्दीक करते हुए बताया कि गोली लगने की खबर मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। घटनास्थल से एक गोली का खोखा बरामद किया गया है, जो इस बात की तस्दीक करता है कि वारदात बेहद करीब से की गई।

पुलिस अब पूरे इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। वहीं, इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि दोबारा कोई संगीन वारदात न हो।

प्रारंभिक तफ्तीश में आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी की बू सामने आ रही है, हालांकि पुलिस किसी भी एंगल को नजरअंदाज नहीं कर रही है। सवाल यह है कि मसौढ़ी में कानून का खौफ कब कायम होगा? खुलेआम गोली चलाकर फरार हो जाना इस बात का सबूत है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अब देखना यह है कि खाकी कब इन बदमाशों की गर्दन तक पहुंचती है और शाहबाद की इस वारदात का सच कब बेनकाब होता है।