Patna News: STF की सूचना पटना पुलिस का एक्शन,दबोच लिया गया 3 साथियों समेत टॉप 20 में शामिल छोटे सरकार

Patna News: STF की सूचना पटना पुलिस का एक्शन,दबोच लिया गया 3
3 साथियों के साथ 'छोटे सरकार' गिरफ्तार- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क:राजधानी पटना में अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रह ही है. पुलिस लगातार छापेमारी कर में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी खातिर सुनिचित करने की कवायद में जुटी रहती है. इसी क्रम में अगमकुंआ थाने की पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से सोमवार को मेहंदीगंज थाना क्षेत्र से पटना सिटी अनुमंडल के टॉप 20 में शुमार आशिक को तीन साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसमें सफल अभियान में मेहंदीगंज पुलिस का भी सहयोग मिला.


इस सफलता के बाबत सिटी अनुमंडल के सहायक पुलिस अधीक्षक अतुलेश झा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी भी की गई. छापेमारी के दौरान 01 पिस्टल, 01 कट्टा, 04 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. बता दें कि पुलिस मुख्यालय की तरफ से संगठित अपराधियों पर नकेल कसने का आदेश जारी हुआ है. आदेश पर बिहार पुलिस एक्शन मोड में है. रंगदारी, लूट, डकैती के आरोपियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. एसटीएफ ने सोमवार को सूचना दी थी कि छोटे सरकार उर्फ आशिक मेहंदीगंज थाना क्षेत्र में साथियों के साथ पहुंचा है.

Nsmch

पुलिस हत्थे चढ़ा 'छोटे सरकार'

वही STF की सूचना पटना पुलिस के एक्शन के बाबत अतुलेश झा ने बताया कि 23 वर्षीय आशिक वांछित अपराधी है. आशिक की पुलिस को कई मामलों में तलाश थी. अगमकुंआ थाने की पुलिस ने सूचना का सत्यापन करने के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बदमाशों से पूछताछ की. पूछताछ में ठिकानों पर अवैध हथियारों का पता चला. पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर ठिकानों से अवैध हथियार जब्त कर लिए.

रिपोर्ट : रजनीश