Patna Crime:पटना में गोली से छलनी महिला की लाश बरामद, क़ातिल की तलाश में पुलिस, इलाके में हड़कंप

Patna Crime: पटना में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सुनसान इलाके से एक महिला की लाश मिलने की खबर आग की तरह फैल गई।

Patna Woman Found Shot Dead
पटना में गोली से छलनी महिला की लाश बरामद- फोटो : reporter

Patna Crime: पटना के जानीपुर थानांतर्गत मुरादपुर में बीती रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सुनसान इलाके से एक महिला की लाश मिलने की खबर आग की तरह फैल गई। अंधेरी रात, सन्नाटा और खून से सनी वारदातइस मंजर ने पूरे इलाके को दहला दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने फौरन हरकत में आते हुए मौके पर दस्तक दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती तफ्तीश में साफ हुआ कि महिला को बेरहमी से गोली मारी गई है।

घटनास्थल पर पटना पश्चिमी के एसपी भानु प्रताप सिंह के साथ जानीपुर थाना पुलिस पहुंची और हालात का जायजा लिया। फॉरेंसिक नज़र से सबूतों की पड़ताल शुरू हुई, खाली कारतूस, खून के छींटे और आसपास के हालात को खंगाला गया। मृतका की पहचान जहानाबाद की रहने वाली माला देवी के रूप में की गई है। गोली लगने के निशान साफ बताते हैं कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि सोची-समझी कत्ल की साजिश है।

पश्चिमी एसपी ने बताया कि मृतका के परिजनों से संपर्क कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस यह जानने में जुटी है कि माला देवी पटना कैसे पहुंची, किसके साथ थी और आखिर ऐसी क्या वजह बनी कि उसे मौत के घाट उतार दिया गया। मोहल्ले के लोगों में दहशत है, वहीं चर्चाओं का बाजार गर्म है पुरानी रंजिश, निजी दुश्मनी या किसी गहरी साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा।

वारदात की नजाकत को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और अग्रतर तकनीकी व मानवीय अनुसंधान के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, कॉल डिटेल्स और लोकेशन डेटा की जांच की जा रही है, ताकि कातिल तक पहुंचा जा सके। पुलिस का दावा है कि मौके से जुटाए गए साक्ष्य और तफ्तीश के आधार पर जल्द ही इस ब्लाइंड मर्डर की परतें खोली जाएंगी।

रिपोर्ट- अनिल कुमार