Prayagraj Bomb Blast: गर्लफ्रेंड के चक्कर में तीन दोस्तों ने कर दिया बड़ा कांड! CCTV फुटेज से असली सच आया सामने, आखिर क्या किया ऐसा पुलिस के हत्थे गए चढ़

प्रयागराज के ओल्ड कटरा मार्केट में बमबाजी करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया। जानें इस वारदात के पीछे की पूरी कहानी।

Prayagraj Bomb Blast: गर्लफ्रेंड के चक्कर में तीन दोस्तों ने
Prayagraj Crime- फोटो : freepik

Prayagraj Crime: प्रयागराज के ओल्ड कटरा मार्केट में बमबाजी करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गर्लफ्रेंड के चक्कर में इन तीन दोस्तों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। इनके पास से 12 बम भी बरामद किए गए हैं। इस घटना के पीछे बीए के छात्र अनदान का नाम सामने आया है, जिसने अपने दोस्तों अब्दुल्ला और मंजीत के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

घटना का विवरण

19 मार्च की देर रात ओल्ड कटरा मार्केट में अशोक साहू जनरल स्टोर के शटर पर तीन बम फोड़े गए थे। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, अनदान अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए ओल्ड कटरा जाता था, लेकिन वहां के कुछ लड़के इसका विरोध करते थे और उसे इलाके में आने से मना करते थे। इसीलिए अनदान ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उन्हें डराने के लिए यह बमबाजी की।

कैसे हुई गिरफ्तारी?

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि रात 2 बजे तीन युवक बाइक पर ओल्ड कटरा पहुंचे। एक युवक बाइक से उतरकर पैदल आगे आया और अशोक साहू जनरल स्टोर के शटर पर तीन बम फोड़े। इसके बाद वह वापस बाइक पर सवार होकर वहां से फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपियों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों की योजना

अनदान ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 19 मार्च की रात उसने अपने दोस्तों मंजीत और अब्दुल्ला के साथ शराब पार्टी की थी। इसके बाद उसने अपने दोस्तों को उन युवकों का जिक्र किया, जो उसे गर्लफ्रेंड से मिलने से रोकते थे। तीनों ने मिलकर यह योजना बनाई कि वे इलाके में बमबाजी करेंगे ताकि वहां के लोग डर जाएं। इसी नशे में धुत्त होकर वे तीनों रात में बाइक से ओल्ड कटरा पहुंचे और बमबाजी की।

स्थानीय लोगों का बयान

ओल्ड कटरा मार्केट में रहने वाले शिवम साहू ने पुलिस को बताया कि 19 मार्च की रात करीब 2 बजे तीन जोरदार धमाकों की आवाज सुनाई दी। उन्होंने कहा कि जब वे बाहर आए तो सड़क पर सन्नाटा था, लेकिन बारूद की गंध फैली हुई थी और धुआं उठ रहा था। सुबह जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा, तो बमबाजी का पूरा मामला सामने आया।

पुलिस की कार्रवाई

प्रयागराज पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 12 बम भी बरामद किए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। फिलहाल 

Editor's Picks