शादी से एक दिन पहले गर्भवती युवती की हत्या,सेना में कार्यरत प्रेमी और रिटायर्ड फौजी चाचा गिरफ्तार

पुलिस द्वारा 24 वर्षीय युवती, अंशिका ठाकुर, की हत्या कर उसका शव घर से करीब 500 मीटर दूर झाड़ियों में फेंका गया बरामद किया । यह घटना इसलिए और भी हृदयविदारक है क्योंकि मृतका चार माह की गर्भवती थी और उसकी शादी घटना से ठीक ए

शादी से एक दिन पहले गर्भवती युवती की हत्या,सेना में कार्यरत
गर्भवती युवती की हत्या,सेना में कार्यरत प्रेमी और रिटायर्ड फौजी चाचा गिरफ्तार- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क:  इश्क में खुरेजी का एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में पुलिस चौकी जोल के अंतर्गत कृष्णा नगर में 24 वर्षीय युवती, अंशिका ठाकुर, की हत्या कर उसका शव घर से करीब 500 मीटर दूर झाड़ियों में फेंक दिया गया। यह घटना इसलिए और भी हृदयविदारक है क्योंकि मृतका चार माह की गर्भवती थी और उसकी शादी घटना से ठीक एक दिन बाद, 24 सितंबर को होनी थी।

अधजली हालत में मिला शव

मृतका अंशिका ठाकुर, पुत्री विपन कुमार, निवासी बलिया, के शव को 23 सितंबर की शाम को बलिया मंजड़ में सड़क किनारे पुली के नीचे अधजली हालत में पाया गया। युवती के चेहरे और गले पर कट के निशान भी थे। सूचना मिलते ही जोल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

प्रेमी और उसके रिटायर्ड फौजी चाचा पर हत्या का आरोप

पुलिस को दिए बयान में, मृतका की मां, सुरेंद्रा देवी, ने सीधा आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या उसके प्रेमी, प्रवेश कुमार, और उसके चाचा, संजीव कुमार उर्फ संजू, ने मिलकर की है।

सुरेंद्रा देवी ने बताया कि अंशिका ने करीब 4-5 महीने पहले भारतीय सेना में कार्यरत प्रवेश कुमार (निवासी भिण्डला) से कोर्ट मैरिज कर ली थी। अंशिका चार माह की गर्भवती थी। परिवार ने सामाजिक रीति-रिवाज से 24 सितंबर को अंशिका की विदाई तय की थी।

हत्या की वजह

मां के बयान के अनुसार, विदाई की तैयारियाँ चल रही थीं और प्रेमी प्रवेश भी अंशिका को ले जाने के लिए सहमत था। हालांकि, प्रवेश का रिटायर्ड फौजी चाचा संजीव कुमार इस विवाह से नाखुश था और लगातार परिवार को धमकियाँ दे रहा था।

22 सितंबर की रात अंशिका अपनी मां के साथ थी और करीब 12 बजे सोने चली गई। 23 सितंबर की सुबह जब मां उठीं तो वह गायब थी। देर शाम खोजबीन के बाद उसका शव बरामद हुआ।

पुलिस कार्रवाई

एसपी ऊना, अमित यादव, ने बताया कि पुलिस ने मृतका की मां के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी सैनिक प्रवेश कुमार को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम को जम्मू भेजा गया है।

यह एक बहुत ही दुखद और गंभीर मामला है। पुलिस की आगे की जांच और आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाना महत्वपूर्ण होगा।