Bihar Crime: बिहार में थाना से चंद कदम पर कट्टा लहराकर युवा व्यवसायी को उठाने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद हुआ बालू-गिट्टी माफिया का तांडव, दबंगई से दहशत में लोग
Bihar Crime: बिहार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि थाना से महज चंद कदमों की दूरी पर दिनदहाड़े कानून को ठेंगा दिखा दिया गया।
Bihar Crime: बिहार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि थाना से महज चंद कदमों की दूरी पर दिनदहाड़े कानून को ठेंगा दिखा दिया गया।पूर्णिया में बेखौफ अपराधियों ने मरंगा थाना से चंद कदम की दूरी पर प्रतिभा ट्रेडर्स के प्रोपराइटर और युवा व्यवसायी कुमार लक्ष्य को न सिर्फ जान से मारने की खुली धमकी दी, बल्कि दुकान में घुसकर कट्टा लहराया, धक्का-मुक्की की और घसीटते हुए अगवा करने की कोशिश तक की।
घटना उस वक्त और भी सनसनीखेज हो गई जब बदमाशों की इस गुंडागर्दी का पूरा नजारा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह अपराधी बेल्ट से पीटने की धमकी दे रहे हैं और एक बदमाश कट्टा हाथ में लेकर बार-बार गोली मारने की बात कह रहा है। इस दौरान कुमार लक्ष्य की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुटने लगे, जिससे बदमाश अपने मंसूबों में नाकाम रहे और मौके से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि पूरा विवाद दुकान के सामने अवैध तरीके से खड़े किए जा रहे बालू-गिट्टी लदे ट्रैक्टर और ट्रकों को लेकर था। कुमार लक्ष्य ने विरोध किया था क्योंकि इससे उनकी स्टील की दुकान में आने वाले ग्राहकों का रास्ता अक्सर जाम हो जाता था। इसी बात से तिलमिलाए बालू-गिट्टी के अवैध कारोबार से जुड़े बदमाशों ने पहले धमकाया और फिर सरेआम दहशत का खेल खेल दिया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। पीड़ित व्यवसायी कुमार लक्ष्य ने साफ शब्दों में आरोप लगाया कि हमला करने वाले सभी लोग बालू-गिट्टी माफिया से जुड़े हैं और लंबे समय से इलाके में अवैध कारोबार चला रहे हैं। लक्ष्य ने बताया कि इस संबंध में मरंगा थाना में एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
थाना के इतने नजदीक हुई इस वारदात ने पुलिस की पेट्रोलिंग और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह है कि पुलिस इन दबंग अपराधियों पर कितनी जल्दी शिकंजा कसती है या फिर माफिया का खौफ यूं ही सड़कों पर बेखटके घूमता रहेगा।
रिपोर्ट- अंकित कुमार