Bihar Crime: बिहार में पुलिस पर फिर हमला, शराब माफियाओं ने सिपाही को दौड़ा दौड़ा कर मारा, अपराधी गिरफ्तार

Bihar Crime: अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया।...

urniya Police Attacked Again Liquor Mafia
बिहार में पुलिस पर फिर हमला- फोटो : reporter

Bihar Crime: अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हिंसक वारदात में सिपाही शुभम कुमार (26 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सीने और हाथ पर गहरे चाकू के जख्म हैं। उन्हें तुरंत पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल सिपाही मूल रूप से शेखपुरा जिले के सिरारी थाना क्षेत्र के निवासी हैं। घटना पूर्णिया जिले के केनगर थाना क्षेत्र की है।

उत्पाद विभाग की टीम के अनुसार उन्हें झील टोला इलाके में अवैध शराब की बिक्री और भंडारण की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एक विशेष टीम गठित की गई और जैसे ही टीम निर्धारित स्थान पर पहुंचकर घर की घेराबंदी कर तलाशी लेने लगी, वहां मौजूद असामाजिक तत्वों ने विरोध करना शुरू कर दिया।

तलाशी के दौरान अचानक एक युवक ने अपनी कमर से चाकू निकालकर सिपाही शुभम कुमार पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सिपाही लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़े। टीम ने तुरंत सुरक्षा और प्राथमिक सहायता सुनिश्चित करते हुए घायल सिपाही को अस्पताल पहुंचाया।

घटना के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने साहसिक कदम उठाते हुए हमलावर युवक कुंदन कुमार उरांव को मौके से गिरफ्तार कर लिया। सूचना मिलते ही सहायक उत्पाद आयुक्त नीरज कुमार राजन और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जीएमसीएच पहुंचे और घायल सिपाही की स्थिति का जायजा लिया।

यह घटना साफ तौर पर दिखाती है कि अवैध शराब माफियाओं के हौसले कितने बुलंद हैं और कानून-व्यवस्था के खिलाफ उनका प्रत्यक्ष अपराध कितना खतरनाक है। विभाग ने चेतावनी दी है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में सुरक्षा की दृष्टि से टीमों को और मजबूत बनाया जाएगा।

रिपोर्ट- अंकित कुमार