LATEST NEWS

Rajasthan wife cuts husband tongue: पत्नी के गुस्से का शिकार हुआ पति! शादी के महज डेढ़ महीने बाद हुआ बड़ा कांड, पूरा मामला जान हो जाएंगे हैरान

राजस्थान के झालावाड़ में एक विवाहिता ने विवाद के बाद पति की जीभ काटी और आत्महत्या की कोशिश की। पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Rajasthan wife cuts husband tongue: पत्नी के गुस्से का शिकार हुआ पति! शादी के महज डेढ़ महीने बाद हुआ बड़ा कांड, पूरा मामला जान हो जाएंगे हैरान
wife cuts husband tongue- फोटो : AI GENERATED

Rajasthan jalawad wife cuts husband tongue: मौजूदा समय में सौरभ मेरठ हत्याकांड काफी चर्चा में है, जिसके बारे में किसी को भी पता चला है वो चौंक गया है. हालांकि, इस बीच राजस्थान के झालावाड़ से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने गुस्से में आकर पति की जीभ काट दी. उसके बाद खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की. बता दें कि राजस्थान के झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में एक अजीबोगरीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। घटना में एक विवाहिता ने अपने पति से हुए विवाद के दौरान उसकी जीभ अपने दांतों से काट दी। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया।

बकानी कस्बे के रेपला रोड ज्योति नगर में रहने वाले कन्हैयालाल सेन की शादी मात्र डेढ़ महीने पहले सुनेल थाना क्षेत्र के कादर नगर निवासी रवीना सेन से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच लगातार विवाद चल रहा था, जो इस दुखद घटना की वजह बना।

घटना का दिन: विवाद से जीभ काटने तक

घटना से एक दिन पहले ही रवीना के पिता उसे ससुराल छोड़ कर गए थे। रात में किसी बात पर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई, जो जल्द ही बड़े विवाद में बदल गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में रवीना ने अपने पति कन्हैयालाल की जीभ काट दी। यह घटना परिवार के लिए अत्यंत सदमे का कारण बनी।

कन्हैयालाल की हालत तुरंत खराब होने लगी, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। वहीं, रवीना ने खुद को कमरे में बंद कर आत्महत्या करने की कोशिश की। वह दराती (किसान उपकरण) से अपनी जान लेने की कोशिश कर रही थी। परिवार वालों ने काफी समझाने और मनाने के बाद उसे दरवाजा खोलने के लिए राजी किया। इस दौरान उसकी मानसिक स्थिति काफी अस्थिर दिखाई दी।

घायल पति और आत्महत्या की कोशिश

घायल कन्हैयालाल को पहले बकानी के स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें झालावाड़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं, पुलिस भी मौके पर पहुंची और रवीना के परिजनों को बुलाकर उसे उनके हवाले कर दिया। हालांकि, इस घटना के बाद कन्हैयालाल के परिवार ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि परिजन शिकायत दर्ज करवाते हैं तो मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रवीना की मानसिक स्थिति पर सवाल

परिजनों के अनुसार, रवीना की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसे कोई मानसिक बीमारी है या नहीं। पुलिस इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है और यदि कोई आधिकारिक शिकायत आती है तो उचित जांच की जाएगी।


Editor's Picks