Crime News: बीबी से बदले की सनक, पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने कर दिया बड़ा कांड, चुराए 250 से ज्यादा दोपहिया वाहन, कारण जान कर दंग रह जाएंगे आप

Crime News:शादी के समय पति ने अपनी पत्नी को एक दोपहिया तोहफे में दिया। लेकिन समय के साथ पत्नी अपने प्रेमी से मिलने के लिए उसी दोपहिया का इस्तेमाल करने लगी।

Revenge Turns Husband into Major Thief Steals 250 Two Wheele
पत्नी की बेवफाई से आहत हितेश ने कर दिया बड़ा कांड- फोटो : X

Crime News: एक अनोखी और सनसनीखेज चोरी का मामला सामने आया है। गुजरात के अहमदाबाद का हितेश जैन, जो अपनी पत्नी की बेवफाई से बेहद आहत था, ने पिछले 15 वर्षों में दोपहिया चोरी का ऐसा अजब-गजब खेल खेल रखा था कि पुलिस के हाथ भी हिल गए।

जानकारी के अनुसार, हितेश का प्रेम विवाह हुआ था और शादी के समय उसने अपनी पत्नी को एक दोपहिया तोहफे में दिया। लेकिन समय के साथ पत्नी अपने प्रेमी से मिलने के लिए उसी दोपहिया का इस्तेमाल करने लगी। इस घटना से आहत हितेश का दिल टूट गया और उनके मन में दोपहिया के प्रति नफरत और बदले की भावना जन्म ले गई।

पिछले डेढ़ दशक में हितेश ने इसी मानसिक सदमे के चलते करीब 250 से ज्यादा दोपहिया चोरी कर डाले। उसका मकसद सिर्फ चोरी करना नहीं था, बल्कि हर दोपहिया उस क्षण और दर्द की याद दिलाता था जो उसने सहा।

पुलिस ने हाल ही में उसे गिरफ्तार कर लिया और छानबीन में उसके पास से 45 चोरी किए गए दोपहिया बरामद किए। पुलिस के अनुसार, बरामद सभी दोपहिया अलग-अलग इलाकों से चोरी किए गए थे और हितेश का निशाना हमेशा वही दोपहिया रहा, जिनसे उसे अपनी पत्नी की बेवफाई की याद जुड़ी थी।

अहमदाबाद पुलिस अब बाकी चोरी की गुत्थी सुलझाने और हितेश द्वारा किए गए अपराधों की पूरी तहकीकात में जुटी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सभी चोरी स्वीकार कर ली है और अब उसकी संलिप्तता की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम और अन्य तकनीकी सबूत जुटाए जा रहे हैं।

यह मामला समाज और कानून दोनों के लिए चेतावनी है कि निजी दुख और मानसिक सदमा कभी-कभी अपराध की राह पर ले जा सकता है। वहीं, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि चोरी और अवैध गतिविधियों के खिलाफ हमेशा सतर्क रहें और ऐसे अपराधियों की सूचना तुरंत दें।