'विश्वास' का कत्ल: जिगरी दोस्त ने घर से बुलाया, बीच रास्ते में RJD नेता के सीने में उतार दीं 3 गोलियां; पिता बोले- 'पैसे के लिए हुआ खून'

आरजेडी (RJD) युवा मोर्चा के पंचायत अध्यक्ष मंटू साह को उनके घर से एक दोस्त बुलाकर ले गया और कुछ ही दूर जाने पर अपराधियों ने उनके सीने को गोलियों से छलनी कर दिया। हत्या के बाद गांव में कोहराम मच गया।

'विश्वास' का कत्ल: जिगरी दोस्त ने घर से बुलाया, बीच रास्ते म

Muzaffarpur : जिले के राम हरि थाना क्षेत्र में सोमवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के युवा नेता और ठेकेदार मंटू साह (35) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना धर्मपुर चौक के पास हुई। बाइक सवार अपराधियों ने मंटू को घेरकर उनके सीने में तीन गोलियां मारीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

दोस्त पर गहराया हत्या की साजिश का शक 

इस हत्याकांड में सबसे बड़ा सवाल मृतक के दोस्त रमेश राय पर खड़ा हो गया है। परिजनों के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 7 बजे रमेश राय मंटू के घर आया था। उसने अपनी बाइक मंटू के घर खड़ी की और मंटू की बाइक लेकर उसे साथ ले गया। घर से महज 3 किलोमीटर दूर अस्तलाकपुर गांव के पास पहले से घात लगाए दो युवकों ने उन्हें रोका और मंटू को गोलियों से भून दिया। हैरानी की बात यह है कि अपराधियों ने मंटू के साथ मौजूद रमेश को खरोंच तक नहीं पहुंचाई। इसी बात से गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि "अगर अपराधी थे तो दोनों को मारते, एक को मारकर दूसरे को क्यों छोड़ दिया?"

4 घंटे तक शव के साथ प्रदर्शन, 'मौत के बदले मौत' की मांग 

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया। करीब 4 घंटे तक मौके पर हंगामा चलता रहा। पड़ोस की महिलाओं और ग्रामीणों ने "मौत के बदले मौत" के नारे लगाए। उनका आरोप था कि रमेश राय ने ही हत्या करवाई है, क्योंकि पुलिस उसे बचाने के लिए थाने ले गई है। पुलिस अधिकारियों ने काफी मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच (SKMCH) भेजा।

पैसे का लेन-देन बनी हत्या की वजह? 

मृतक के पिता ब्रह्मदेव साह ने हत्या के पीछे किसी भी राजनीतिक साजिश से इनकार किया है। उन्होंने बताया, "मंटू ठेकेदारी करता था और लोगों को ब्याज पर पैसे भी देता था। रमेश ने भी उससे काफी पैसा ले रखा था। मुझे लगता है कि पैसे हड़पने की नीयत से ही किसी कर्जदार ने यह हत्या करवाई है।" गौरतलब है कि पुलिस की हिरासत में लिया गया रमेश राय शराब मामले में हाल ही में जेल से छूटकर आया था।

पुलिस जांच और एफएसएल की टीम 

मौके पर डीएसपी पूर्वी अलय वत्स और एफएसएल (FSL) की टीम पहुंची। घटनास्थल से पुलिस को 3 खोखे मिले हैं। वहां मंटू और अपराधियों के बीच हाथापाई के निशान भी मिले हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हिरासत में लिए गए रमेश राय से सख्ती से पूछताछ कर रही है। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है।