Rohtas Police:पुलिस कस्टडी से लड़की भगाने के आरोपी फरार,एक सप्ताह में यह तीसरी घटना, पुलिस महकमे में हड़कंप

Rohtas Police:लड़की भगाने के आरोप में पकड़ा गया युवक डेहरी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

Rohtas Police
पुलिस कस्टडी से लड़की भगाने के आरोपी फरार- फोटो : social Media

Rohtas Police: लड़की भगाने के आरोप में पकड़ा गया युवक डेहरी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। थाने के अंदर से आरोपी का इस तरह फरार हो जाना पुलिस की गंभीर लापरवाही को उजागर करता है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक पर आरोप था कि वह अपने गांव की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर डेहरी पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और थाने लाया गया।थाने में पूछताछ के दौरान आरोपी ने किसी बहाने से पुलिस का ध्यान भटकाया और चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पुलिसकर्मी जब तक कुछ समझ पाते, वह भाग चुका था।इस बारे में पूछे जाने पर डेहरी नगर थानाध्यक्ष द्वारा कुछ भी बताने से इंकार किया गया।

आरोपित शाहनवाज फारूकी, जो डेहरी वार्ड नंबर 25 अंबेदकर चौक का निवासी है, पर लड़की भगाने का आरोप लगाया गया है। इस घटना की पुष्टि एसपी रौशन कुमार ने की। उन्होंने बताया कि डेहरी पुलिस ने लड़की भगाने के आरोपित को गिरफ्तार कर थाने लाया था, लेकिन वह मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले एक सप्ताह में यह तीसरा आरोपित है जो पुलिस कस्टडी से भागने में सफल रहा है। इससे पहले, काराकाट थाना क्षेत्र के बाराडीह से शराब बिक्री करने के आरोप में अशोक कुमार साह को उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

Nsmch

घटना के तुरंत बाद थाना क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया। पुलिस ने आसपास के इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है। डेहरी थाने की टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।फरारी के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी गई है। आरोपी की तलाश में विशेष टीम गठित कर दी गई है। आरोपी के फरार हो जाने पर थानेदार समेत सभी पुलिसकर्मियों पर सवाल उठने लगे हैं।

Editor's Picks