Bihar Harsh Firing: शादी में फायरिंग का काला खेल! गोलीबारी में बाराती की मौत, तीन गिरफ्तार, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

Bihar Harsh Firing: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के नाम पर कुछ युवकों ने ऐसा गुंडई भरा खेल शुरू किया कि देखते ही देखते एक निर्दोष बाराती गोलियों का शिकार हो गया।...

Bihar Harsh Firing
शादी में फायरिंग का काला खेल! - फोटो : reporter

Bihar Harsh Firing: खुशियों की दहलीज पर खून की छींटें पड़ते ही पूरा माहौल दहशत, खौफ और अफरातफरी में बदल गया। शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के नाम पर कुछ युवकों ने ऐसा गुंडई भरा खेल शुरू किया कि देखते ही देखते एक निर्दोष बाराती गोलियों का शिकार हो गया। वारदात इतनी तेज़ी से हुई कि दूल्हा-दुल्हन के घरों में चल रहा चिरागों का उजाला पलक झपकते ही मातम की कालिख में डूब गया।घटना रोहतास के शिवसागर थाना क्षेत्र के थनुआ गांव में रविवार की रात की है।

फायरिंग के दौरान चली एक बेकाबू गोली सीधे 50 वर्षीय नंदन कुमार सिंह के सीने में जा धँसी। गोली लगते ही समारोह में मौजूद लोगों में भागमभाग, चीख-पुकार और भगदड़ मच गई। परिजन घायल को उठाकर नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र ले भागे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक बक्सर जिले के चिल्हर गांव के निवासी थे और स्वर्गीय विजय बहादुर सिंह के पुत्र बताए जाते हैं।

जानकारी के मुताबिक हर्ष कुमार सिंह की बहन की शादी में बारात कंचनपुर गांव से आई हुई थी। जश्न के बीच ही कुछ लोग दंबगई दिखाने और रौब झाड़ने के चक्कर में हवा में गोलियां दागने लगे। उसी दौरान यह कातिलाना फायर नंदन कुमार को जा लगी।

घटना की खबर पाते ही शिवसागर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षेत्र को घेराबंदी कर नियंत्रित किया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने बताया कि घटना में शामिल तीन आरोपियों को दबोच लिया गया है तथा वारदात में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने घटनास्थल से तकनीकी साक्ष्य इकट्ठा किए हैं और फरार आरोपियों व सहयोगियों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है।थनुआ गांव में शादी की खुशियों के बीच हुई इस खूनी वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। ग्रामीणों में गुस्सा है और सवाल भी शादी के जश्न पर आखिर कब तक गोलियों का साया मंडराता रहेगा? 

रिपोर्ट-रंजन सिंह राजपूत