Bihar Crime: खनन विभाग के अफसर को ट्रैक्टर मालिक ने दी भद्दी-भद्दी गालियां, सरकारी जमीन से मिट्टी लेकर फरार, केस दर्ज

Bihar Crime:अवैध मिट्टी की खुदाई कर रहे ट्रैक्टर मालिक राजीव कुमार पर जैसे ही अधिकारी ने कार्रवाई करने का इरादा जताया, ट्रैक्टर मालिक ने अपनी असभ्यता की हद पार कर दी। ...

Saharsa Tractor Owner Abuses Mining Officer Flees with Soil
खनन विभाग के अफसर को ट्रैक्टर मालिक ने दी भद्दी-भद्दी गालियां- फोटो : reporter

Bihar Crime: सहरसा जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र से खनन और कानून के उल्लंघन की एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। बराही गांव में सरकारी जमीन, कोशी बांध के नज़दीक, ट्रैक्टर मालिक राजीव कुमार और उसका चालक सुरेश यादव मिट्टी खनन में जुटे थे। सूचना पाकर खनन विभाग के अधिकारी अंजनी कुमार मौके पर पहुंचे और देखा कि स्वराज ट्रैक्टर से अवैध रूप से मिट्टी उतारी जा रही है।

लेकिन जैसे ही अधिकारी ने कार्रवाई करने का इरादा जताया, ट्रैक्टर मालिक राजीव कुमार ने अपनी असभ्यता की हद पार कर दी। उन्होंने अंजनी कुमार को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए ट्रैक्टर को मिट्टी लादने और खाली करने के बहाने लेकर मौके से फरार कर दिया। अधिकारी की मौजूदगी और सरकारी आदेशों की परवाह किए बिना इस व्यवहार ने कानून की धज्जियां उड़ा दी।

अफरा-तफरी मचने और गालियों की आवाज सुनकर खनन विभाग के अफसर ने नवहट्टा थाना पहुंचकर ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्राथमिक तौर पर राजीव कुमार पिता देवनारायण यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, फिलहाल ट्रैक्टर मालिक और उसका वाहन प्रशासन की पकड़ से बाहर हैं।

इस घटना ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी जमीन में अवैध खनन और अधिकारियों के प्रति बेअदबी अब हद पार कर चुकी है। नवहट्टा थाना प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ट्रैक्टर मालिक की जल्द गिरफ्तारी के लिए छापेमारी और तलाश शुरू कर दी है।

यह मामला न केवल अवैध खनन का है, बल्कि सरकारी कर्मचारियों के प्रति खुलेआम अपराध और डर दिखाने की कोशिश का भी है। अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन जल्दी कार्रवाई करके कानून को कायम रख पाएगा और ऐसे अपराधियों को सख्ती से सबक सिखाएगा।

रिपोर्ट- दीवाकर