Bihar Crime: सहायक जेलर पर झूठी शादी, यौन शोषण और मारपीट का आरोप, गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
Bihar Crime: बिहार में सहायक जेलर आदित्य कुमार को एक महिला की शिकायत पर गंभीर आरोपों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
Bihar Crime: बिहार में सहायक जेलर आदित्य कुमार को एक महिला की शिकायत पर गंभीर आरोपों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। आदित्य कुमार समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय अनुमंडलीय उपकारा में सहायक काराधीक्षक के पद पर तैनात हैं। एसपी अरविंद प्रताप सिंह के अनुसार, महिला की ओर से दर्ज एफआईआर के आधार पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।
गया जिले की रहने वाली महिला ने दावा किया है कि उसकी मुलाकात आदित्य से कोर्ट में एक केस के सिलसिले में हुई थी। मदद का भरोसा देकर आदित्य ने उससे नजदीकी बढ़ाई और फिर मंदिर में शादी कर ली। महिला का कहना है कि वह करीब तीन साल तक गया स्थित सरकारी आवास में आदित्य के साथ पति-पत्नी की तरह रही।
महिला के अनुसार, आदित्य के समस्तीपुर ट्रांसफर होने के बाद वह दीपावली के समय उनके सरकारी आवास, दलसिंहसराय में रहने लगी। इसी दौरान उसे आदित्य की एक दूसरी महिला से नजदीकी की जानकारी मिली। विरोध करने पर 30 नवंबर को उसके साथ मारपीट की गई। महिला का आरोप है कि उसके साथ यौन शोषण किया गया, जान से मारने की धमकी दी गई और उसे घर से बच्चों सहित निकाल दिया गया।
कुछ दिनों पहले महिला ने सहायक जेलर के सरकारी आवास पर हंगामा किया था। इसके बाद एसपी कार्यालय में उसने हाथ की नस काटकर विरोध जताया था।
वहीं आदित्य कुमार की मां सरिता देवी ने थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में महिला के सभी आरोपों का खंडन किया है। उनका कहना है कि महिला पहले से विवाहित है और पैसे ऐंठने के लिए उनके बेटे को फंसाने की कोशिश कर रही है।
गंभीर आरोपों को देखते हुए पुलिस ने सहायक जेलर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, जिसमें दोनों पक्षों के दावों की सत्यता की पड़ताल की जाएगी।