Bihar Love Affair:पहले प्यार फिर ब्लैकमेल, शादी तय होते ही प्रेमी ने किया खौफनाक खेल शुरू, जिसे चाहा उसी से डरने लगी लड़की
Bihar Love Affair:एक सिरफिरा प्रेमी अपनी प्रेमिका की शादी तय होने की ख़बर से बौखला उठा और उसे रोकने के लिए ऐसा जुर्म रच डाला...
Bihar Love Affair: मोहब्बत का चेहरा एक बार फिर खून-खराबे से पहले ही बेनकाब हो गया है। एक सिरफिरा प्रेमी अपनी प्रेमिका की शादी तय होने की ख़बर से बौखला उठा और उसे रोकने के लिए ऐसा जुर्म रच डाला, जिसने रिश्तों की पाकीज़गी पर दाग लगा दिया। आरोप है कि युवक ने बर्थडे पार्टी के बहाने प्रेमिका को बुलाया, कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और उसकी बेहोशी का फायदा उठाकर अश्लील वीडियो बना लिए। फिर उन्हीं वीडियो को हथियार बनाकर वह लड़की को लगातार ब्लैकमेल करता रहा।
बिहार के समस्तीपुर का मामला स्कूल के दिनों में शुरू हुए प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है। दोनों का रिश्ता लंबे समय तक चला, लेकिन वक्त बदला और परिजनों ने लड़की की शादी कहीं और तय कर दी। यही बात आरोपी को नागवार गुज़री। शादी तुड़वाने की नीयत से उसने साज़िश रची। पीड़िता का आरोप है कि युवक ने जन्मदिन का बहाना बनाया, मिलने बुलाया और फिर उसकी इज्ज़त से खिलवाड़ किया। यहीं कहानी खत्म नहीं हुई इसके बाद आरोपी अलग-अलग जगह बुलाकर बार-बार वीडियो बनाता रहा और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर मानसिक तौर पर तोड़ता रहा।
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर भी उसे परेशान किया। हर वक्त डर का साया, हर कॉल पर धमकी वीडियो डाल दूंगा , शादी नहीं होने दूंगा यही उसका रोज़ का हथकंडा बन गया। जब हदें पार हो गईं, तो पीड़िता ने समस्तीपुर के महिला थाना और साइबर थाना का दरवाज़ा खटखटाया और इंसाफ़ की गुहार लगाई।
पीड़िता का कहना है कि उसने आरोपी के घरवालों को भी पूरे मामले की जानकारी दी, लेकिन वहां से भी कोई मदद नहीं मिली। उल्टा, आरोपी ने उसके होने वाले ससुराल वालों को फोन कर जान से मारने की धमकी तक दे डाली। लगातार मिल रही धमकियों से पीड़िता और उसका परिवार दहशत में है। मेरी जान को ख़तरा है, यह कहते हुए उसने कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस के अनुसार मामला संज्ञान में है। जांच जारी है और तथ्यों की पुष्टि के बाद आरोपी के खिलाफ साइबर एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर सख़्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी कल्याणपुर थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। सवाल बस इतना है क्या क़ानून ऐसे जुर्म पर वक्त रहते लगाम लगाएगा, या फिर डर और ब्लैकमेलिंग का यह खेल किसी और की ज़िंदगी तबाह करेगा?