Bihar teacher kidnapping -सरेआम गुंडागर्दी: स्कूल जा रहे शिक्षक को बाइक समेत उठा ले गए स्कॉर्पियो सवार अपराधी, इलाके में भारी दहशत

Bihar teacher kidnapping - हथियारबंद अपराधियों ने स्कूल जा रहे शिक्षक कुंदन कुमार का अपहरण किया। स्कॉर्पियो सवार बदमाश बाइक भी साथ ले गए। पुलिस जांच में जुटी है।

Bihar teacher kidnapping -सरेआम गुंडागर्दी: स्कूल जा रहे शिक

Chhapra - सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। विद्यालय जा रहे एक शिक्षक का स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने अपहरण कर लिया। अपराधियों का दुस्साहस इतना था कि वे शिक्षक को जबरन गाड़ी में बैठाने के साथ-साथ उनकी बाइक भी अपने साथ लेते गए। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।

घात लगाकर बैठे थे अपराधी

अपहृत शिक्षक की पहचान कोपा थाना क्षेत्र के पियनो गांव निवासी 35 वर्षीय कुंदन कुमार के रूप में हुई है। कुंदन बनियापुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, करही में पदस्थापित हैं। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे जब वे अपनी बाइक से रोज की तरह स्कूल जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और जबरन अपनी गाड़ी में डाल लिया। 

बाइक समेत ले जाना सोची-समझी साजिश का हिस्सा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधियों ने इस पूरी वारदात को इतनी तेजी से अंजाम दिया कि किसी को विरोध करने का मौका तक नहीं मिला। अपराधी शिक्षक के साथ उनकी मोटरसाइकिल भी ले गए, जो यह संकेत देता है कि यह अपहरण पूरी प्लानिंग के साथ किया गया था। घटना की खबर मिलते ही शिक्षक के घर में कोहराम मच गया है और स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। 

पुलिस की कार्रवाई: CCTV और संभावित ठिकानों पर नजर

वारदात की सूचना मिलते ही बनियापुर और कोपा थाना की पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस की टीमें घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं ताकि स्कॉर्पियो के नंबर और अपराधियों की पहचान हो सके। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है कि क्या उनकी किसी से कोई पुरानी रंजिश थी। 

दहशत में शिक्षक समुदाय

फिलहाल शिक्षक कुंदन कुमार का कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि वे जल्द ही मामले का उद्भेदन कर शिक्षक को सकुशल बरामद कर लेंगे। हालांकि, इस घटना के बाद से क्षेत्र के अन्य शिक्षकों में गहरा डर समा गया है और उन्होंने सुरक्षा की मांग की है।