Bihar Crime: नचनिया से छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा महंगा, बारात में जमकर हुई चाकूबाजी, युवक की हत्या से हड़कंप

Bihar Crime:एक बारात में उस समय कोहराम मच गया, जब नाचनिया से छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवक का खून बहा दिया गया।

Bihar Crime: नचनिया से छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा महंगा, बा
नचनिया से छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा महंगा- फोटो : social Media

Bihar Crime: एक बारात में उस समय कोहराम मच गया, जब नाचने वाली से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने एक युवक का खून बहा दिया। छपरा के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भावलपुर में रविवार की रात हुई इस वारदात ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही, जिससे ग्रामीणों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर गहरा आक्रोश फैल गया है।

जानकारी के मुताबिक, बारात में मनोरंजन के लिए ऑर्केस्ट्रा डांसर बुलाई गई थी। देर रात कुछ बाराती नचनिया के साथ जबरदस्ती और छेड़छाड़ करने लगे। माहौल अश्लील हरकतों से बिगड़ता देख स्थानीय युवक ने इसका विरोध किया। उसने बदमाशों को समझाने की कोशिश की कि डांसर से बेहूदा हरकत न करें, लेकिन यही बात उसके लिए जानलेवा साबित हुई।

विवाद देखते-ही-देखते तूल पकड़ गया और बाराती दबंगों ने युवक पर हमला बोल दिया। पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की गई और फिर एक बदमाश ने चाकू घोंप दिया। खून से लथपथ युवक जमीन पर गिर पड़ा और कुछ ही मिनटों में उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

घटना स्थल पर तैनात पुलिस मौके पर मौजूद तो थी, लेकिन हमलावरों को रोकने में नाकाम रही। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस पूरी घटना को देखती रही, लेकिन कार्रवाई नहीं की। इसी लापरवाही को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया।

गांव में रातभर तनाव बना रहा और शादी का उत्सव चीख-पुकार में बदल गया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते हस्तक्षेप करती, तो युवक की जान बच सकती थी। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है, लेकिन लोग आश्वस्त नहीं हैं।

इस घटना ने फिर साबित कर दिया कि बारातों में बढ़ती अश्लीलता और अपराध की प्रवृत्ति कैसे ज़रा-सी बात पर कत्लो-गारत का रूप ले लेती है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है और परिवार बारात के बहाने आए इस खूनी हादसे से उबर नहीं पा रहा है।