Bihar Encounter: बिहार पुलिस ने मुठभेड़ में किडनैपिंग कांड के दो बदमाशों को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती, 5 अपराधी गिरफ्तार
Bihar Encounter: बिहार में जुर्म और कानून के आमने-सामने आने की एक बड़ी वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाक़े में सनसनी फैला दी है।...
Bihar Encounter: बिहार में जुर्म और कानून के आमने-सामने आने की एक बड़ी वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाक़े में सनसनी फैला दी है। गुरुवार देर रात सारण के रिवीलगंज थाना क्षेत्र के इनई बगीचा में पुलिस और बदमाशों के दरम्यान ज़बरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें किडनैपिंग कांड से जुड़े दो शातिर अपराधी पुलिस की जवाबी फायरिंग में ज़ख़्मी हो गए। हथियार बरामदगी के लिए पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने अचानक गोलियां बरसानी शुरू कर दी, जिसके बाद हालात बेकाबू होते देख पुलिस को भी मजबूरन गोली चलानी पड़ी। इस कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह पूरी कार्रवाई पहले से गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर की जा रही थी। पूछताछ के दौरान अवैध हथियार छिपाए जाने की पुख्ता जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम आरोपियों को लेकर इनई बगीचा पहुंची। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस को चकमा देने की नीयत से फायरिंग कर दी, लेकिन पुलिस ने संयम और सतर्कता के साथ सेल्फ डिफेंस में जवाबी कार्रवाई की।
घायल बदमाशों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के दहियावां निवासी रंजन यादव और अवतार नगर थाना क्षेत्र के धर्म बागी निवासी सोनू राय के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों के खिलाफ पहले से कई संगीन मुक़दमे दर्ज हैं और ये हाल के दिनों में जिले में सक्रिय एक आपराधिक गिरोह से जुड़े हुए थे। जांच में यह भी साफ हुआ है कि यही दोनों बदमाश बुधवार रात छपरा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सजल कुमार के अपहरण की कोशिश में शामिल थे।
बताया गया कि बुधवार देर रात डॉ. सजल कुमार अपने अस्पताल से घर लौट रहे थे, तभी चार अपराधियों ने रास्ता रोककर उनकी कार पर कब्ज़ा किया और जबरन उन्हें दूसरी गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए। हालांकि कुछ ही दूरी पर बदमाशों की गाड़ी पोल से टकरा गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई और मौके का फायदा उठाकर डॉक्टर जान बचाने में कामयाब रहे।
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की और अब तक इस किडनैपिंग कांड में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि शुरुआती जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि व्यावसायिक रंजिश के चलते एक डॉक्टर द्वारा ही अपहरण की साज़िश रची गई थी। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान और भी कई जुर्म की परतें खुलने की उम्मीद है।