Bihar Crime: डायन कहकर दरिंदगी, भीड़ ने पीटा इंसानियत को, रोहतास में अंधविश्वास बना हैवानियत का हथियार
Bihar Crime:21वीं सदी में जहां विज्ञान चांद पर पहुंच रहा है, वहीं कुछ दिमाग अब भी पत्थर युग में अटके हैं।

Bihar Crime: बिहार के रोहतास जिले में इंसानियत एक बार फिर शर्मसार हुई है। डेहरी थाना क्षेत्र में अंधविश्वास की आग में झुलसती समाज की सच्चाई सामने आई है — जहां एक महिला को ‘डायन’ करार देकर न केवल बेरहमी से पीटा गया, बल्कि बीच-बचाव करने आए उसके परिजनों को भी भीड़ की बर्बरता का शिकार बनना पड़ा। एक बार फिर अंधविश्वास ने इंसानियत को शर्मसार किया है! बिहार के रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र में डायन बताकर एक महिला के साथ हैवानियत की गई है, उसे बेरहमी से पीटा गया और यहां तक कि बीच-बचाव करने आए उसके परिजनों को भी नहीं बख्शा गया। इस घिनौने कृत्य में शामिल कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
खौफनाक मंजर: घर पर हमला और बेरहमी से पिटाई
दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि गांव के विशुन बिहारी राम, रामधनी राम, प्रकाश कुमार, आकाश कुमार, जीतेंद्र पासवान, धर्मेंद्र कुमार, पूजा कुमारी, अनिता कुमारी, मुन्नी देवी, परशुराम कुमार, चंदन कुमार, सम्मी कुमारी, शारदा देवी, प्रियंका कुमारी, जीतू कुमार, मिठ्ठू कुमार, लक्षमीणा कुमारी, संध्या देवी, गीतन देवी, माया देवी, हीरालाल पासवान, राजमुनि देवी और निराला देवी लाठी-डंडों से लैस होकर उनके घर के दरवाजे पर पहुंचे।
उन्होंने गाली-गलौज करते हुए जोर-जोर से दरवाजा पीटना शुरू कर दिया। पीड़िता के अनुसार, वे सभी 'डायन भूत' का आरोप लगाकर गंदी-गंदी गालियां दे रहे थे। जब महिला ने दरवाजा खोलकर इस गाली-गलौज का विरोध किया, तो रामधनी राम ने उसके बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया। उसने ललकारते हुए कहा, "इसे मारकर खत्म कर दो, वरना ये भूत-पिशाच करती रहेगी।"
लूटपाट और परिजनों पर भी हमला
मारपीट के दौरान हैवानियत की हद पार करते हुए दरिंदों ने पीड़िता के गले से सोने की चेन भी छीन ली। जब पीड़िता के भतीजे और बहू ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उनके साथ भी बेरहमी से मारपीट की गई।