Bihar Crime:निरीक्षण के लिए पहुंचे बिजली के कर्मचारियों को लोगों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा, JE और लाइनमैन पर लाठी-डंडों से किया हमला, अस्पताल में भर्ती

Bihar Crime:निरीक्षण के लिए पहुंचे बिजली विभाग के कनीय अभियंता और एक कर्मी पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इस मारपीट में कनीय अभियंता विजय शंकर और लाइनमैन जितेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए...

Sasaram Angry Mob Beats Electricity Staff JE  Lineman Attack
निरीक्षण के लिए पहुंचे बिजली के कर्मचारियों को लोगों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा- फोटो : reporter

Bihar Crime:निरीक्षण के लिए पहुंचे बिजली विभाग के कनीय अभियंता और एक कर्मी पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इस मारपीट में कनीय अभियंता विजय शंकर और लाइनमैन जितेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग की टीम जिगना गांव में एक आटा चक्की की जांच करने पहुंची थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर ग्रामीणों और बिजली कर्मियों के बीच पहले तू–तू मैं-मैं हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गई। आरोप है कि गुस्साए ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे दोनों कर्मी घायल होकर जमीन पर गिर पड़े।सासाराम जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत जिगना गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई .

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमला इतना अचानक और उग्र था कि बिजली विभाग के कर्मियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। मारपीट के बाद किसी तरह जान बचाकर दोनों घायल मौके से भागे और सीधे सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही शिवसागर थाना की पुलिस हरकत में आई और पूरे मामले की जानकारी जुटानी शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस घटना के बाद बिजली विभाग के कर्मियों में आक्रोश है और वे इसे सरकारी कर्मियों पर सीधा हमला बता रहे हैं।

स्थानीय सूत्रों की मानें तो जांच के दौरान बिजली चोरी या अनियमितता को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद ग्रामीणों ने आपा खो दिया। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है। इस वारदात ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था और सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

रिपोर्ट- रंजन कुमार