Bihar Crime: बारात में हंगामा, डांस प्रोग्राम के दौरान नर्तकी को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

Bihar Crime: एक शादी समारोह के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब नाच प्रोग्राम के बीच एक महिला नर्तकी को गोली लग गई।...

wedding procession dancer shot
बारात में हंगामा- फोटो : Hiresh Kumar

Bihar Crime:बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में एक शादी समारोह के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब नाच प्रोग्राम के बीच एक महिला नर्तकी को गोली लग गई। यह दिल दहला देने वाली घटना आयरकोठा थाना क्षेत्र के टंडवा गांव में हुई, जहां सबदला गांव से एक बारात आई थी। नाच प्रोग्राम के दौरान हुई इस गोलीबारी से बारात में अफरातफरी मच गई और नाच देख रहे लोगों में भगदड़ की स्थिति बन गई। 

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, टंडवा गांव में एक निजी लॉज में शादी समारोह के लिए नाच प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। इस दौरान मंच पर प्रदर्शन कर रही नर्तकी काजल कुमारी को अचानक गोली लग गई। गोली लगने से घायल काजल को तुरंत बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अभी उनका इलाज चल रहा है। 

घटना ने मचाया कोहराम

नाच प्रोग्राम के बीच अचानक गोली चलने से बारात में मौजूद लोग सहम गए। डांस का आनंद ले रहे दर्शकों के बीच भय और अफरातफरी का माहौल बन गया। गोलीबारी की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह हर्ष फायरिंग या किसी विवाद का नतीजा हो सकता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गोली किसने और क्यों चलाई। 

पुलिस की कार्रवाई

आयरकोठा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस यह जांच कर रही है कि गोलीबारी की घटना हर्ष फायरिंग का परिणाम थी या किसी पुरानी रंजिश का हिस्सा। अभी तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है, लेकिन पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं।