शर्मनाक! प्राइवेट अस्पताल में शव से गहने चोरी, स्टाफ की करतूत CCTV में कैद

एक प्राइवेट अस्पताल में महिला मरीज की इलाज के दौरान मौत होने के बाद शव से गहने ही चुरा लिए गए.ये सब अस्पताल के अंदर हुआ. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया जो वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुका है, जिससे अस्पताल की साख पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

शर्मनाक! प्राइवेट अस्पताल में शव से गहने चोरी, स्टाफ की करतू
प्राइवेट अस्पताल में शव से गहने चोरी, स्टाफ की करतूत CCTV में कैद- फोटो : NEWS 4 NATION

एक प्राइवेट हॉस्पिटल से बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां इलाज के दौरान मृत हुई एक बुजुर्ग महिला के शव से सोने के गहने चुरा लिए गए। यह चौंकाने वाली घटना 11 नवंबर की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। फुटेज में अस्पताल का एक लेडी स्टाफ मृतका के गहने चुराते हुए साफ दिख रहा है। परिजनों का आरोप है कि महिला को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था और शुरू में गहने मौजूद थे, लेकिन देर रात हालत 'क्रिटिकल' बताकर जब उन्हें अन्य सरकारी अस्पताल रेफर किया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी, और कानों के टॉप्स और चेन गायब थे।


20 दिन बाद FIR दर्ज, पुलिस की कार्यशैली पर सवाल

परिजनों ने गहने गायब होने की शिकायत 12 नवंबर को ही दिल्ली के कृष्णा नगर स्थित थाने में दर्ज करा दी थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में 20 दिनों तक कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। परिजनों के अनुसार, पुलिस ने शिकायत दर्ज करने में लापरवाही बरतते हुए कहा था कि उनके पास अन्य महत्वपूर्ण काम हैं और ऐसे मामलों के लिए पर्याप्त समय नहीं है। लगातार दबाव और सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग के बाद, अब जाकर पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की है। पुलिस की इस धीमी और उदासीन कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं, खासकर तब जब सीसीटीवी फुटेज में स्टाफ की करतूत साफ दिख रही है।


आरोपी स्टाफ निलंबित, वीडियो हुआ वायरल

अस्पताल प्रशासन ने इस शर्मनाक घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया है कि गहने चोरी करने वाली महिला स्टाफ को टर्मिनेट कर दिया गया है। हालांकि, अस्पताल ने शुरू में इस चोरी को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया था। अस्पताल के अंदर हुई यह घटना न सिर्फ पेशेवर नैतिकता पर धब्बा है, बल्कि मानवता को भी शर्मसार करती है। गहने चुराने का यह आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुका है, जिससे अस्पताल की साख पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।