Sheikhpura Crime: महिला का संदिग्ध शव हुआ बरामद, फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
Sheikhpura Crime: एक महिला का संदिग्ध शव मिलने से सनसनी फैल गई, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई।

Sheikhpura Crime: शेखपुरा-भोजडीह मार्ग पर हसनगंज रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक अज्ञात महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। सदर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। मौके से एक फ्रूटी का डिब्बा, पानी की बोतल और कटे हुए तरबूज के टुकड़े बरामद हुए। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।
पुलिस को मृतका के पास से ₹25 नकद और एक मोबाइल नंबर वाला पर्स मिला। संपर्क करने पर महिला की पहचान कुसुम्भा थाना क्षेत्र के बाक़रपुर बांक गांव निवासी संजीव प्रसाद की 45 वर्षीय पत्नी सुनैना देवी के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि सुनैना देवी गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे शेखपुरा बाजार के लिए निकली थीं और तब से लापता थीं। परिजन उनकी लगातार तलाश कर रहे थे।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। प्रारंभिक जानकारी में डॉ. अग्रवाल ने शौच के दौरान चक्कर आने या ब्रेन हैमरेज से मृत्यु की आशंका जताई है, लेकिन वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होंगे। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, जबकि महिला की संदिग्ध मौत को लेकर स्थानीय लोगों में चर्चाएं जारी हैं।
रिपोर्ट-उमेश कुमार